समस्तीपुर :
जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत जितवारपुर चांदनी चौक के पास गुरुवार की शाम अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना कृष्णा स्कूल के सामने स्थित सब्जी बाजार में हुई, जहां मृतक सब्जी खरीदने के लिए गया था.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मृतक युवक सब्जी खरीद रहा था तभी अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ तीन गोलियां चला दीं और बेखौफ होकर पैदल ही फरार हो गए. गोली लगते ही युवक मौके पर गिर पड़ा, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई और बाजार में भगदड़ की स्थिति बन गई.
घटना की सूचना पर मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवक को सदर अस्पताल समस्तीपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक की पहचान हसनपुर जितवारपुर निवासी राम नंदन राय के पुत्र गुड्डू कुमार (उम्र लगभग 28 वर्ष) के रूप में की गई है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुड्डू हाल ही में एक आपराधिक मामले में जेल से जमानत पर रिहा हुआ था और उसकी कई लोगों से अदावत भी चल रही थी.
घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है. सदर डीएसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश की आशंका है. जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.
Leave a Reply