आरा : जगदीशपुर प्रखंड में ऐसी “राजनीति-रोमांच” वाली कहानी सामने आई कि लोग हंसते-हंसते थक गए. मामला क्या है? एक ही सड़क का शिलान्यास एक ही दिन में दो बार! और दोनों बार अलग-अलग नेता – एक JDU के एमएलसी और दूसरा RJD के विधायक.
Buxar : किशोरों के पास कहां से आए हथियार?
सुबह-सुबह JDU के श्रीभगवान सिंह कुशवाहा ने करिया राम के घर से सड़क का शिलान्यास किया. दोपहर में RJD के राम विशुन लोहिया ने उसी सड़क का उद्घाटन कर दिया. लेकिन मज़ा तो तब आया जब पता चला कि दोनों शिलापट्ट सिर्फ 12 फीट की दूरी पर लगे थे.
Crime : AK-47 की डील… अदालत, पंचायत और माफिया का गहरा खेल!
गांव वाले पूछ रहे हैं – “भाई, सड़क तो एक ही है, ये कौन सा ‘विधानसभा चुनाव स्पेशल’ डबल इनॉगुरेशन है?”
एक सड़क, दो योजनाएं, दो शिलापट्ट… और दो बड़े नेता, लेकिन जनता को समझ ही नहीं आया कि कौन नेता पहले, कौन बाद में?
Politics : रोड शो में उमड़ा जनसैलाब… शेखपुरा बना विपक्ष का गढ़!
स्थानीय लोगों ने कहा – “सड़क तो वही है, लेकिन दो जूनियर इंजीनियरों ने अलग-अलग फाइलें खोलीं. नतीजा? जनता को हंसी और नेताओं को हल्की किरकिरी!”
Ara : यही है गांव-गांव का असली सच!
ग्रामीणों का कहना है – “चुनाव आते ही ऐसे चमत्कार रोज़ होने लगते हैं. कल किसकी सड़क होगी और आज किसकी शिलापट्ट, ये तो देखने वाली बात है!”
Bihar : दूल्हे की तरह सजा हाथी… बर्थडे पार्टी देख हर किसी ने कहा – WOW!
तो भैया, विधानसभा चुनाव में अगर सड़क पर चल रहे हैं, तो ध्यान रहे – कहीं आपके घर के पास भी दो शिलापट्ट खड़े न हो जाएं.

ओ.पी. पाण्डेय – आरा
Leave a Reply