Advertisement

Bihar Election : योगी आदित्यनाथ का आरजेडी-कांग्रेस पर वार, बोले- बिहार की पहचान का संकट खड़ा करने वाले ही असली अपराधी!

बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अररिया में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और राजद पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “बिहार का गौरवशाली इतिहास रहा है, लेकिन जिन्होंने इसकी पहचान पर संकट खड़ा किया, वही बिहार के असली अपराधी हैं. जिनका अतीत कलंकित और काला है, उन पर विश्वास करने की जरूरत नहीं है.”

Bihar Election : पवन खेड़ा का पीएम मोदी पर हमला, कट्टा-कनपटी जैसे शब्द शोभा नहीं देते, प्रधानमंत्री को माफी मांगनी चाहिए!

योगी ने कहा कि बिहार की जनता अब जाग चुकी है और 14 नवंबर को “EVM खुलते ही फिर एक बार एनडीए सरकार” बनने जा रही है. उन्होंने दावा किया कि जनता विकास और सुरक्षा के लिए वोट देगी. योगी आदित्यनाथ ने राजद और कांग्रेस पर राम मंदिर को लेकर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, कांग्रेस-आरजेडी कहते थे कि राम नहीं हैं. आरजेडी ने राम रथ यात्रा रोकी थी, कांग्रेस ने कहा था मंदिर नहीं बनेगा. हमने कहा था – ‘राम लला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे’, और आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार है.

Bihar : पटना में इंसानियत जगी — जिम के गेट पर लटकी मिली नवजात, जिम ऑनर बोले ‘मेरे घर एंजल आई है’

उन्होंने बताया कि अयोध्या का अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रखा गया है, और अब वहां भगवान श्रीराम, माता जानकी, बजरंगबली और लक्ष्मण जी विराजमान हैं. योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में माफियाओं को या तो यमराज के घर का टिकट मिला या उनकी संपत्ति जब्त कर गरीबों के घर बने. उन्होंने राजद पर तंज कसते हुए कहा, “ये लोग लालटेन लेकर फिर आना चाहते हैं, जबकि लालटेन की रोशनी में डकैती और जातीय संघर्ष का अंधकार फैला था.”

Bihar Election : पूर्णिया में प्रियंका गांधी का पीएम मोदी पर तीखा वार — कहा, गांव में नहीं, अडानी-अंबानी की शादियों में हाथ जोड़ते दिखते हैं मोदी!

सुपौल में भी योगी आदित्यनाथ की एक और सभा होनी है, जहां वे एनडीए प्रत्याशी नीरज सिंह बबलू के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. अब तक योगी बिहार चुनाव में 24 जनसभाएं और एक रोड शो कर चुके हैं.