Advertisement

Bihar Election : गयाजी में योगी की हुंकार, बोले- जो राम का नहीं, वो हमारे काम का नहीं!

गया जिले के अतरी विधानसभा क्षेत्र के बेला गांव में शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए एनडीए समर्थित हम पार्टी के प्रत्याशी रोहित कुमार के पक्ष में वोट मांगे. बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण से पहले योगी आदित्यनाथ की यह सभा एनडीए के लिए उत्साह और आक्रामक ऊर्जा का केंद्र बन गई.

Bihar Election : 3 मिनट का भाषण, 20 सभाएँ — तेजस्वी का तेज़ रफ्तार चुनावी मिशन!

मंच पर पहुंचते ही योगी आदित्यनाथ ने जय श्रीराम के नारों के बीच कहा — “जो राम का नहीं, वो हमारे किसी काम का नहीं.” उन्होंने राजद पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि “पहले चरण में इन लोगों ने पशुओं का चारा खाया, दूसरे में गरीबों का राशन हजम करेंगे. मौका मिला तो बिहार को फिर से जंगलराज में झोंक देंगे.”

Bihar Election : रात के अंधेरे में स्ट्रांग रूम से बाहर निकली गाड़ी… चुनावी सिस्टम पर उठे सवाल!

अतरी विधानसभा को राजद का गढ़ बताया गया है, जहां दशकों से एक ही परिवार का दबदबा रहा है. इस बार वैजयंती देवी चुनाव मैदान में हैं, जबकि उनके परिवार के कई सदस्य पहले विधायक रह चुके हैं. योगी ने बिना नाम लिए कहा, “जो परिवार अपनी राजनीति को अपनी जागीर समझते हैं, उन्हें जनता अब जवाब देने को तैयार है.”

Bihar Election : औरंगाबाद की सभा में नीतीश कुमार का RJD पर वार — परिवार नहीं, बिहार के लिए काम किया है!

सभा स्थल पर योगी आदित्यनाथ ने सात बुलडोजर दिखाते हुए कहा — “देख लीजिए, यही बिहार में भी चलने वाले हैं. बस हमारी सरकार बनवाइए, अपराध और भ्रष्टाचार पर बुलडोजर चल जाएगा.”

Bihar Election : राजनाथ सिंह बोले — एनडीए लाएगा स्थिरता और सुशासन, यही बिहार की जरूरत है!

उन्होंने बिहार की जनता से कहा कि एनडीए सरकार ही विकास, सुशासन और सुरक्षा की गारंटी है. “जो राम द्रोही है, वो राष्ट्रद्रोही है. एनडीए की सरकार राम के आदर्शों पर चलती है, जो गरीबों, किसानों और युवाओं के लिए समर्पित है.”

Bihar Election : अरवल में गूंजा नीतीश कुमार का संदेश — हम जनता के विकास के लिए काम करते हैं, परिवार के लिए नहीं!

सभा में भारी भीड़ उमड़ी थी. योगी ने कहा कि गया की पवित्र धरती से उठी यह हुंकार 11 नवंबर को वोट के रूप में गूंजेगी.