मोतिहारी के हरसिद्धि बाजार में शनिवार को एक अजीब नजारा देखने को मिला. यहां एक शादीशुदा महिला मोबाइल टॉवर पर चढ़ गई और नीचे उतरने से साफ इनकार कर दिया. मामला समझिए– बहूजी की शादी तो बेतिया में बड़े धूमधाम से हुई थी, लेकिन उन्हें ससुराल रास नहीं आया. नतीजा यह हुआ कि वो मायके में ही टिक गईं.
Jamui : करमा पूजा में छापेमारी… भीड़ ने पुलिस को पीटा, हथियार छीनने की कोशिश!
अब जब घर-परिवार वाले उन्हें बार-बार ससुराल भेजने की जिद करने लगे, तो बहूजी ने सोचा – “चलो टॉवर पर ही बैठ जाते हैं, कौन भेजेगा अब ससुराल!” और चढ़ गईं सीधा मोबाइल टॉवर पर.
Politics : रेलवे ठेका दिलाने के नाम पर 54 लाख की वसूली… अब फंसे भाजपा विधायक!
लोगों ने समझाने की कोशिश की, पुलिस भी आ गई, लेकिन बहूजी टॉवर से चिल्लाकर बोलीं – “अगर ससुराल भेजा तो यहीं से कूद जाऊंगी.”
ग्रामीण नीचे खड़े रहे और ड्रामा लाइव देखते रहे.
Ara : छात्रों के बीच शिक्षक दिवस का अद्भुत उत्सव, जानिए कैसे बच्चे और शिक्षक मनाते हैं दिन!
करीब घंटों की मान-मनौव्वल के बाद आखिरकार बहूजी नीचे उतरीं. वैसे, गांव वालों का कहना है कि हाल ही में पंचायती भी हुई थी, लेकिन उनका ससुराल जाने का मन नहीं है.
Patna : मासूम बच्चों की सुरक्षा पर बड़ा खतरा, जानिए पूरा मामला!
यानि मामला साफ है – बहूजी ने ससुराल से ज्यादा ऊंचाई को पसंद कर लिया है. मोबाइल टॉवर भी सोच रहा होगा – “मुझ पर तो नेटवर्क चढ़ते थे, आज बहूजी चढ़ गईं!”
रिपोर्ट: ब्रजेश झा, मोतिहारी.