Advertisement

Lakhisarai : भगवान विश्वकर्मा की भक्ति में डूबा लखीसराय, पूजा-पंडालों में उमड़ी भीड़!

लखीसराय में विश्वकर्मा पूजा का उत्सव धूमधाम से मनाया गया. पूरे जिले में रविवार को भगवान विश्वकर्मा की पूजा श्रद्धा और उत्साह के साथ की गई. सुबह से ही शहर और ग्रामीण इलाकों में पूजा-पंडालों और संस्थानों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने जगह-जगह प्रतिमाएं स्थापित कर पारंपरिक विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और प्रसाद वितरण किया.

Bihar : अब EVM पर उम्मीदवारों की रंगीन तस्वीरें – बिहार से नई शुरुआत!

किऊल रेलवे स्टेशन परिसर में रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों ने भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की. रेलवे कर्मचारियों ने अपने-अपने विभागों में मशीनों और उपकरणों की सफाई की और सामूहिक रूप से भगवान विश्वकर्मा का पूजन किया. पूजा के बाद प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें स्थानीय लोगों ने भी भाग लिया.

Jamui : 28 जानें गईं… और अब संगठन कह रहा है – शांति की राह चुनेंगे!

नया बाजार पटेल नगर वार्ड नंबर 17 स्थित वेद ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन कार्यालय में भी विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया. संस्थान के चेयरमैन डॉ. ओमप्रकाश, संरक्षिका प्रेमप्रिया कुमारी और डायरेक्टर वेद प्रकाश तथा चंद्र प्रकाश ने पूजा-अर्चना की. इस मौके पर प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार आर्य भी उपस्थित रहे और प्रसाद ग्रहण किया.

Politics : जन सुराज को मिला बड़ा सहारा – JDU की ताकतवर नेता ने बदला खेमा!

नया बाजार बड़ी दुर्गा स्थान के निकट राज मिश्री संघ के अध्यक्ष शंभू राम और सचिव परदेशी पासवान ने भी भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की. श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या यहां मौजूद रही और पूजा के बाद सभी ने प्रसाद ग्रहण किया.

Lakhisarai : पटना से पकड़ा गया कुख्यात भू-माफिया सांवल ड्रोलिया, अब किसकी बारी?

इसी तरह, लाल पहाड़ी वार्ड नंबर 33 में ऊषा एंड पार्टनर्स लक्ष्मी होम केयर के शोरूम का उद्घाटन विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर किया गया. उद्घाटन कार्यक्रम में डायरेक्टर अंशु कुमारी, राहुल राज, जनरल मैनेजर रेगी ओस्ता, सीनियर सेल्स मैनेजर अलोक कुमार सहित स्थानीय व व्यापारी शामिल हुए और उत्सव का आनंद लिया.

Politics : पीएम की सभा में मोबाइल गायब… ठग बोले – हम भी हैं कलाकार!

पूरे जिले में विश्वकर्मा पूजा को लेकर उत्साह का माहौल रहा. लोगों ने अपने घरों, दुकानों, संस्थानों और कार्यस्थलों पर पूजा-पंडाल सजाए. श्रद्धालुओं ने माना कि भगवान विश्वकर्मा की कृपा से उद्योग, व्यापार और कामकाज में उन्नति होती है. कई जगह पूजा के साथ-साथ भंडारे और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. शाम होते-होते पूजा पंडालों में आकर्षक रोशनी से वातावरण और भी सुंदर हो गया.

Lakhisarai : स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार… अब बीमारियां भी कहेंगी ‘नमस्ते’!

लखीसराय जिले में इस बार विश्वकर्मा पूजा का आयोजन विशेष रहा. रेलवे, शैक्षणिक संस्थान और सामाजिक संगठनों ने मिलकर इस पर्व को मनाया. स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन समाज में भाईचारे और एकता को बढ़ावा देते हैं और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं.

रिपोर्ट: कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.