बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत गुरुवार को समस्तीपुर के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन की तरफ से जेडीयू प्रत्याशी और मंत्री विजय चौधरी ने नामांकन पत्र दाखिल किया.
Bihar Election : तारापुर में उमड़ा भगवा सैलाब: सम्राट चौधरी के नामांकन पर गूंजे जय श्रीराम के नारे!
नामांकन के दौरान भारी संख्या में समर्थक मौजूद थे. समर्थकों ने फूल-माला पहनाकर, “विजय चौधरी जिंदाबाद” के नारे लगाकर उनका स्वागत किया. पूरे इलाके में उत्साह और जोश का माहौल देखने को मिला.
Bihar Election : निर्दलीय से जदयू प्रत्याशी बने सुमित सिंह बोले — विरासत नहीं, पहचान खुद बनाई है!
मीडिया से बातचीत में विजय चौधरी ने कहा, जनता के आशीर्वाद से मैं लगातार 15 साल से सरायरंजन का प्रतिनिधित्व कर रहा हूँ. मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार भी जनता मुझ पर भरोसा कर आशीर्वाद देगी. यह सरायरंजन के लिए गर्व की बात है कि इस सीट पर पूरे बिहार की नजर है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी चुनावी सभा की शुरुआत इसी धरती से कर रहे हैं.
Bihar Election : दादी की तस्वीर संग तेज प्रताप का इमोशनल नॉमिनेशन!
सरायरंजन विधानसभा इस बार बिहार की हॉट सीट बनी हुई है. मंत्री विजय चौधरी के मैदान में उतरने से यहां की राजनीतिक हलचल और तेज हो गई है.
रमेश शंकर, समस्तीपुर.