Advertisement

Bihar : मोतिहारी में निगरानी विभाग ने नगर पंचायत ईओ व टैक्स दरोगा 40 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार!

पूर्वी चंपारण जिले के मेहसी नगर पंचायत में मंगलवार को निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अफसरों को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए अफसरों में कार्यपालक पदाधिकारी उदय कृष्ण यादव और टैक्स दरोगा गुलशन कुमार शामिल हैं.

Bihar Election : नीतीश से तेजस्वी तक… संतोष कुशवाहा की सियासी घरवापसी की कहानी!

जानकारी के अनुसार, तारापाकड़ गांव निवासी ठेकेदार मनोज कुमार ने नगर पंचायत क्षेत्र में निविदा से एक पीसीसी सड़क का निर्माण कराया था. काम पूरा होने के बाद फाइनल पेमेंट के लिए दोनों अफसरों द्वारा 40 हजार रुपये रिश्वत मांगे जाने की शिकायत ठेकेदार ने निगरानी विभाग से की थी.

Bihar Election : गोपालगंज में चुनावी जांच के दौरान स्कॉर्पियो से निकले नोटों के बंडल!

शिकायत की पुष्टि के बाद निगरानी टीम ने जाल बिछाया और मंगलवार को दोनों अफसरों को रिश्वत की रकम लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. गिरफ्तारी कार्यपालक पदाधिकारी के आवास से की गई.

Bihar Election : परिवारवाद पर फुल स्टॉप या नई शुरुआत? मांझी ने बहू और समधन दोनों को थमाया टिकट!

गिरफ्तारी के बाद निगरानी विभाग की टीम दोनों आरोपितों को अपने साथ पटना ले गई है, जहां आगे की पूछताछ की जा रही है.

ब्रजेश झा, मोतिहारी.