Advertisement

Bihar Election : मोकामा में हॉट सीट तैयार! वीणा देवी ने किया नामांकन!

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की ओर से वीणा देवी को टिकट मिलने के बाद उन्होंने अपने पति सूरजभान सिंह के साथ मोकामा विधानसभा क्षेत्र में नामांकन किया. इस अवसर पर हजारों समर्थक जमा हुए और वीणा देवी का जोरदार स्वागत किया. मोकामा विधानसभा सीट पिछले कई सालों से राजनीतिक रूप से संवेदनशील रही है. यहां अनंत कुमार सिंह पिछले 20 साल से विधायक हैं. वीणा देवी के मैदान में उतरने के बाद यह सीट हॉट सीट बन गई है और पूरे बिहार चुनाव में राजनीतिक जानकार तथा जनता इस सीट पर नजरें गढ़ाए हुए हैं.

Bihar Election : गठबंधन में दरार.. राजद ने सूरजभान सिंह की पत्नी, तेजप्रताप की साली करिश्मा और खेसारी की पत्नी चंदा, रीतलाल यादव की पत्नी को दिया टिकट!

नामांकन के दौरान सूरजभान सिंह ने कहा, जनता का प्यार और समर्थन देखकर हम बहुत उत्साहित हैं. वीणा देवी पूरी ईमानदारी और मेहनत से जनता की सेवा करेंगी और उम्मीद है कि लोग उन्हें अपना आशीर्वाद देंगे. राजद ने इस बार मोकामा सीट पर बाहुबली टकराव की तैयारी की है. अनंत कुमार सिंह और वीणा देवी के बीच मुकाबला राजनीतिक रूप से बेहद दिलचस्प माना जा रहा है.

Bihar Election : दादी की तस्वीर संग तेज प्रताप का इमोशनल नॉमिनेशन!

वीणा देवी के आने से मोकामा सीट का चुनावी परिदृश्य बदल गया है. अब यह सीट पूरे बिहार की राजनीतिक नजरों में हॉट सीट बन गई है. समर्थक और जनता दोनों ही उत्साहित हैं और यह देखने के लिए बेताब हैं कि चुनाव का परिणाम किसके पक्ष में जाता है.

विकास कुमार, मोकामा.