Advertisement

Vaishali : आइसक्रीम विवाद से गांव बना रणक्षेत्र… पुलिस गाड़ी तोड़ी, हथियार भी छीने!

वैशाली: जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां देर रात राजापाकर थाना क्षेत्र के भलुई कल्याणपुर गांव में पुलिस पर हमला कर दिया गया. बताया जा रहा है कि यह विवाद महज आइसक्रीम के पैसे को लेकर शुरू हुआ था, जो देखते-ही-देखते बड़े बवाल में बदल गया.

Motihari : में तेंदुए का आतंक… 2 दिन में 4 लोग जख्मी!

जानकारी के अनुसार, गांव के फकीर टोला में आइसक्रीम बेचने वाले से कुछ युवकों ने पैसा नहीं दिया. इसी बात पर कहासुनी होने लगी. मामले की सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची तो युवकों ने पुलिस पर हमला कर दिया. इसके बाद क्यूआरटी टीम और महुआ थानाध्यक्ष राजेश रंजन दल-बल के साथ पहुंचे और विवाद कर रहे युवकों को पकड़कर ले जाने लगे. तभी असामाजिक तत्वों ने फिर से पुलिस टीम पर हमला कर दिया.

Motihari : नेटवर्क पकड़ने नहीं… ससुराल से बचने के लिए बहूजी चढ़ीं टॉवर पर!

इस हमले में महुआ थानाध्यक्ष राजेश रंजन सहित 4 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. भीड़ ने पुलिस की गाड़ी को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया और यहां तक कि पुलिस की पिस्टल और रायफल भी छीन ली. हालांकि, बाद में हथियारों को पुलिस ने बरामद कर लिया.

Jamui : करमा पूजा में छापेमारी… भीड़ ने पुलिस को पीटा, हथियार छीनने की कोशिश!

घटना के बाद पूरे गांव में तनाव फैल गया. स्थिति को काबू में करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल को मौके पर तैनात कर दिया गया है और गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन हमलावरों को गिरफ्तार भी कर लिया है.

Politics : रेलवे ठेका दिलाने के नाम पर 54 लाख की वसूली… अब फंसे भाजपा विधायक!

वैशाली एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि मामूली आइसक्रीम विवाद से शुरू हुआ झगड़ा पुलिस पर हमले तक पहुंच गया. वर्तमान में गांव में हालात नियंत्रण में हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट: रिशव कुमार, वैशाली.