वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के शाहदुल्हपर गांव में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब नेपाल जा रहा कच्चे तेल से भरा टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी गुमटी पर पलट गया. इस हादसे में टैंकर चालक शाहिद खान गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
Ara : शिक्षकों से रिश्वत लेने वाला BEO अब सलाखों के पीछे!
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना इतनी जोरदार थी कि आसपास के घरों तक धमाके की आवाज सुनाई दी. स्थानीय लोगों ने चालक को टैंकर के नीचे से बाहर निकालकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया.
Politics : बाप ने पगड़ी नहीं रखी, बेटा बन गया ड्राइवर – रामकृपाल का तेजस्वी पर तंज!
स्थानीय दुकानदार ने बताया कि वह गुमटी के अंदर नहीं था, बल्कि बाहर खाना खा रहा था. अचानक जोरदार धमाका हुआ और टैंकर गुमटी पर पलट गया. उन्होंने कहा कि उनकी जान बच गई, लेकिन करीब 40,000 रुपये का नुकसान हुआ.
Munger : डकरा में कटाव का खतरा, राहत व बचाव कार्य में जुटा जिला प्रशासन!
शाहिद खान ने बताया कि वह पश्चिम बंगाल के हल्दिया से नेपाल कच्चा तेल लेकर जा रहा था. अचानक सामने एक पिकअप आ गया, उसे बचाने की कोशिश में टैंकर अनियंत्रित हो गया और पलट गया. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि वह मौके पर आई, लेकिन कोई मदद नहीं की.
Vaishali : हाजीपुर की सड़कों पर होमगार्ड जवानों का गुस्सा!
टैंकर पलटने के बाद उसमें से तेल सड़क किनारे फैल गया. इसे देखकर आसपास के ग्रामीण बाल्टी, डब्बा, बोतल और कपड़े लेकर तेल इकट्ठा करने में जुट गए. ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस की लापरवाही के कारण दूर-दराज के लोग भी मौके पर पहुंचे और जितना हो सका तेल ले गए.
Sheikhpura : पति की नाजायज गतिविधि का खुलासा, प्रेमिका के घर से CRPF जवान गिरफ्तार!
इस घटना से पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई. देर शाम तक लोग तेल भरते रहे. गुमटी मालिक ने कहा कि प्रशासन को उनके नुकसान की भरपाई करनी चाहिए और भविष्य में ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए सतर्कता बढ़ानी चाहिए.