Advertisement

Bihar : 14 साल का सुपरस्टार, वैभव सूर्यवंशी नीली जर्सी में उतरेंगे मैदान पर, पाकिस्तान से भी भिड़ंत तय!

बिहार के क्रिकेटर 14 साल के वैभव सूर्यवंशी अब भारतीय टीम की नीली जर्सी में नजर आएंगे. बुधवार, 14 नवंबर को वे राइजिंग स्टार एशिया कप टूर्नामेंट में T20 फॉर्मेट में डेब्यू करेंगे. भारत का पहला मुकाबला यूएई से होगा, जबकि 16 नवंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मैच खेला जाएगा.

Bihar : शराबियों को छुड़ाने के लिए पुलिस पर बरसे पत्थर… बाढ़ में 4 पुलिसकर्मी घायल, 4 गाड़ियां टूटीं!

वैभव इससे पहले भारत की अंडर-19 टीम के लिए वनडे मुकाबले खेल चुके हैं, लेकिन यह उनका पहला मौका होगा जब वे भारत की ओर से T20 मैच खेलेंगे. अगर इस टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा, तो भारतीय क्रिकेट में आगे बढ़ने के रास्ते उनके लिए और भी खुल सकते हैं.

Bihar Election : मोकामा में जंग वोट की नहीं, वर्चस्व की है! अनंत या सूरजभान — कौन बनेगा किंग?

वैभव ने इससे पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बिहार की ओर से T20 में डेब्यू किया था. अपने पहले मैच में उन्होंने 13 रन बनाए थे. अब तक वे 8 T20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 207.03 की स्ट्राइक रेट से 265 रन बनाए हैं. उनके नाम 1 शतक और 1 अर्धशतक दर्ज है.

Bihar : छठ खत्म… वोट भी पड़ गया… लेकिन अब फिर वही मजबूरी — घर छोड़कर परदेस की ओर निकले बिहार के मजदूर!

यूथ वनडे में वैभव ने इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 52 गेंदों पर शतक लगाकर पाकिस्तान के कामरान गुलाम का रिकॉर्ड तोड़ा था. उन्होंने 78 गेंदों पर 143 रन बनाए थे, जिसमें 10 छक्के और 13 चौके शामिल थे.

Bihar : पटना के सबसे बड़े अस्पताल में मारपीट — इमरजेंसी गेट पर भिड़े गार्ड और परिजन!

सिर्फ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं, वैभव ने आईपीएल में भी इतिहास रचा. वे आईपीएल में हाफ सेंचुरी और सेंचुरी लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन चुके हैं. उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में शतक लगाकर यूसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ा था.

Bihar : प्यार से कोर्ट तक पहुंचा रिश्ता – भोजपुरी एक्टर पर रेप का केस, पुलिस जांच में जुटी!

बिहार के छोटे से शहर से निकलकर भारतीय टीम की नीली जर्सी तक पहुंचना वैभव की मेहनत और प्रतिभा की बड़ी मिसाल है. अब पूरा देश उनकी बल्लेबाजी देखने के लिए बेताब है.