Advertisement

Bihar Election : उपेंद्र कुशवाहा ने परिवार संग सासाराम में खाए गोलगप्पे!

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के अंतिम चरण के मतदान के बाद नेताओं का हल्का और मानवीय चेहरा सामने आने लगा है. इसी कड़ी में पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति (RLM) प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा का एक अलग अंदाज मंगलवार शाम सासाराम में देखने को मिला. चुनावी हलचल से अलग वे अपनी पत्नी स्नेह लता कुशवाहा और परिवार के साथ शहर की सड़कों पर घूमते नजर आए. इस दौरान वे सड़क किनारे एक ठेले पर गोलगप्पों का स्वाद लेते दिखे.

Bihar Election : तेजप्रताप यादव बोले – एग्जिट पोल नहीं, जनता का पोल खुलने वाला है!

स्नेह लता कुशवाहा सासाराम विधानसभा सीट से एनडीए की उम्मीदवार हैं. मतदान समाप्त होने के बाद वे अपने परिवार संग हल्के-फुल्के मूड में दिखाई दीं. जैसे ही उपेंद्र कुशवाहा और उनकी पत्नी को लोगों ने सड़क किनारे गोलगप्पे खाते देखा, आसपास की भीड़ जुट गई. कई लोगों ने मोबाइल निकालकर तस्वीरें और वीडियो बनाए, जो कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गए.

Bihar Election : 14 नवंबर को तय होगा बिहार का भविष्य — एनडीए या महागठबंधन? दोनों खेमों में जीत के दावे!

गोलगप्पे खाते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने लोगों से मुस्कुराकर बातचीत की, बच्चों से हालचाल पूछा और उनके साथ फोटो भी खिंचवाया. स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह नजारा देखकर लगा कि नेता भी आम जनता की तरह सादगी से जुड़ा रह सकता है.

Bihar Election : मांझी बोले- सिक्सर में छह गोली होती हैं, बिहार में जंगलराज की वापसी नहीं होने देंगे!

राजनीतिक हलकों में इस दृश्य को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. कुछ लोग इसे “इलेक्शन बाद की थकान मिटाने वाला पल” बता रहे हैं, तो कुछ इसे “जनता से जुड़ाव की मिसाल” मान रहे हैं.

Bihar Election : वोटिंग खत्म, नीतीश कुमार पहुंचे मंदिर लेकिन नहीं खाया प्रसाद; मजार और गुरुद्वारे में भी की अरदास!

हालांकि, सासाराम सीट पर इस बार मुकाबला बेहद दिलचस्प है. स्नेह लता कुशवाहा को महागठबंधन प्रत्याशी से कड़ी टक्कर मिल रही है. अब सबकी नजर 14 नवंबर को होने वाली मतगणना पर है, जब यह तय होगा कि क्या यह परिवार जीत का “गोलगप्पा” चखता है या हार का स्वाद चखना पड़ेगा.