लखीसराय। बिहार सरकार के महत्वाकांक्षी ट्यूनिंग ऑफ स्कूल प्रोग्राम के तहत लखीसराय जिले में सरकारी स्कूलों के बीच शैक्षणिक आदान-प्रदान ने नया आयाम ले लिया है। इस कार्यक्रम के तहत चानन प्रखंड अंतर्गत राज्य संपोषित +2 उच्च विद्यालय मननपुर के छात्र-छात्राओं ने बुधवार को बड़हिया प्रखंड के सदायबीघा गांव स्थित मुद्रिका प्रसाद सिंह +2 हाई स्कूल का शैक्षणिक परिभ्रमण किया। इस पहल से बच्चों में उत्साह का संचार हुआ है।

मननपुर हाई स्कूल के बच्चों ने किया एमपीएस +2 हाई स्कूल सदायबीघा का विस्तृत अवलोकन
एमपीएस +2 हाई स्कूल सदायबीघा के प्राचार्य डॉ. ओमप्रकाश ने आगमन पर स्वागत किया और बच्चों को “मास्टर साहब नमक” नामक प्रेरणादायक लघु फिल्म प्रदर्शित की। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पीयर टू पीयर ग्रुप लर्निंग को बढ़ावा देना और बेस्ट प्रैक्टिसेस को आपस में साझा करना है।
मननपुर हाई स्कूल के प्राचार्य हिमांशु शेखर ने अपने शिक्षकों व तीन दर्जन छात्र-छात्राओं के साथ स्कूल पहुंचकर यहां की शैक्षणिक गतिविधियों का विस्तृत अवलोकन किया। बच्चों ने बेहतरीन व्यवस्थाओं को देखकर कौतुहल भी व्यक्त किया।

एमपीएस+2 हाई स्कूल सदायबीघा की विश्वस्तरीय सुविधाएं
मननपुर +2 हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने 20 से अधिक आधुनिक सुविधाओं का दौरा किया। सभी ने स्कूल परिसर का पूर्ण अवलोकन किया जिसमें शामिल थे:
शैक्षणिक सुविधाएं:
- साइंस लैब, कंप्यूटर लैब, प्रयोगशाला भवन
- लाइब्रेरी, वाचनालय, सभागार भवन
- 5 एकेडमिक ब्लॉक (A, B, C, D, E)
- परीक्षा एवं मूल्यांकन विभाग
आधुनिक व्यवस्थाएं:
- RO प्लांट, फस्ट एड सेंटर
- वाई-फाई, सीसीटीवी कैमरा, आंतरिक संचार
- गेस्ट हाउस, कैंटीन, पेयजल सुविधा
सांस्कृतिक व खेल सुविधाएं:
- खेल परिसर, शारीरिक शिक्षा विभाग
- संगीत विभाग, छात्र मनोरंजन कक्ष
- भाषण, वाद-विवाद, विज्ञान मेला क्षेत्र
बच्चों ने की खुलकर तारीफ, प्राचार्य को किया सम्मानित

मननपुर स्कूल की छात्राएं पलक राज, रेणुका कुमारी, खुशी कुमारी, चंचला कुमारी ने कहा:
“यहां का शैक्षणिक माहौल विश्वविद्यालय जैसा है। सभी सरकारी स्कूल ऐसी सुंदर व्यवस्था अपनाएं तो समाज के हर वर्ग का बच्चा बेहतर शिक्षा पा सकेगा।”
आपसी सम्मान समारोह:
- मननपुर के बच्चों ने डॉ. ओमप्रकाश को गुलदस्ता व पत्रिका भेंट की
- एमपीएस स्कूल ने सभी को चादर, बुके, डायरी, पेन, गुलाब फूल दिए
- नाश्ता व जलपान की व्यवस्था की गई
डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि यह कार्यक्रम सरकारी स्कूलों के बीच शैक्षणिक उत्कृष्टता का आदर्श स्थापित करेगा। बच्चों ने खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुस्तक मेला, दैनिक चेतना सत्र के अनुभव भी साझा किए।
लखीसराय से कृष्णदेव प्रसाद यादव की रिपोर्ट
यह भी पढ़ें – Nalanda : फर्जी किसानों का पर्दाफास, फार्मर रजिस्ट्री से खुल रही सच्चाई


























