लखीसराय : शहर के टाउन हॉल में गुरुवार को लखीसराय व्यापार मंडल सहयोग समिति लिमिटेड की असाधारण आम सभा का आयोजन किया गया। इस आम सभा में बड़ी संख्या में किसान प्रतिनिधि, पैक्स अध्यक्ष, आम मतदाता और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक का उद्देश्य व्यापार मंडल के बहुमुखी विकास और व्यापारियों-किसानों के हितों से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय पर सहमति बनाना रहा।
असाधारण आम सभा की अध्यक्षता लखीसराय व्यापार मंडल के अध्यक्ष जयशंकर सिंह ने की। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि बिहार राज्य सब्जी सहकारी विपणन संघ के मुंगेर प्रमंडलीय उपाध्यक्ष एवं भारत सरकार के उपक्रम नेफेड के प्रतिनिधि, साथी मुंगेर-जमुई सेंट्रल को ऑपरेटिव के पूर्व अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने दी प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर अध्यक्ष जयशंकर सिंह द्वारा सभी अतिथियों को बुके, चादर एवं व्यापार किट कर सम्मानित किया गया।
सर्वसम्मति से अध्यक्ष को मिला अवसर
आमसभा में उपस्थित सदस्यों ने हाथ उठाकर सरस्वती से व्यापार मंडल अध्यक्ष जयशंकर सिंह को व्यापार मंडल के बहुमुखी विकास हेतु अधिकृत किया। इस निर्णय के बाद अध्यक्ष को व्यापारियों और किसानों के हित में आवश्यक फैसले लेने की पूरी स्वतंत्रता प्रदान की गई। आमसभा में असम के किसान प्रतिनिधियों की उपस्थिति ने बैठक को और भी महत्वपूर्ण बना दिया।

व्यापारियों की आवाज बने अध्यक्ष : शैलेंद्र कुमार
मुख्य अतिथि शैलेंद्र कुमार ने अध्यक्ष जयशंकर सिंह की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि असाधारण आम सभा ने उन्हें सर्वमत शक्ति दी है, ऐसे में वह व्यापारियों की आवाज बनकर उनके हक और अधिकार की रक्षा करें। उन्होंने कहा कि चाहे धान अधिप्राप्ति का मामला हो, अतिक्रमण हटाने का विषय, बाजार व्यवस्था को सुदृढ़ करना हो या ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं देना इन सभी मामलों में अध्यक्ष सरकारी नियमों और अप नियमों के तहत स्वतंत्र रूप से निर्णय ले सकते हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि व्यापार मंडल के विकास के लिए उनका हर संभव सहयोग हमेशा बना रहेगा।

बड़ी संख्या में किसान और जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
असाधारण नाम सभा को मुख्य अतिथि शैलेंद्र कुमार के अलावा किसान प्रतिनिधि उदय शंकर शर्मा, जयप्रकाश गुप्ता, अनिल सिंह, यदुनंदन यादव, मगही कवि दशरथ महतो एवं दयानंद सिंह बेधड़क, अर्जुन प्रसाद वर्मा, पूर्व मुखिया उमेश प्रसाद सिंह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि देवेंद्र केवट एवं वार्ड पार्षद गौतम कुमार ने भी संबोधित किया। वक्ताओं ने व्यापार मंडल को मजबूत करने और किसान-व्यापारियों के बीच समन्वय बढ़ाने पर जोड़ दिया।
अध्यक्ष ने जताया आभार
कार्यक्रम के अंत में व्यापार मंडल अध्यक्ष जयशंकर सिंह ने असाधारण आम सभा में उपस्थित आम मतदाताओं,किसान प्रतिनिधि,पैक्स अध्यक्षों और प्रेस प्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल को और सशक्त बनाने के लिए सभी का सहयोग विहार जरूरी है और आने वाले समय में व्यापारियों व किसानों के हित में ठोस कदम उठाए जायेंगे।
रिपोर्ट : कृष्णदेव, लखीसराय
यह भी पढ़ें – रोहतास का लाल अब आईपीएल में मचाएगा धमाल, हैदराबाद के लिए खेलेगा हमीरपुर का अमित


























