नालंदा जिला के मानपुर थाना क्षेत्र के मानपुर गांव निवासी सेवानिवृत्त सूबेदार श्रवण कुमार ने अपनी पुश्तैनी जमीन पर अवैध कब्जे से निजात दिलाने की मांग जिला प्रशासन से की है. उन्होंने डीएम को लिखित आवेदन देकर आरोप लगाया कि गांव के नंदू महतो समेत कुछ लोग उनकी निजी भूमि पर जबरन मकान बना रहे हैं. विरोध करने पर न केवल गाली-गलौज की गई, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी गई.
Gayaji : पितृपक्ष मेला 2025: सुरक्षित और व्यवस्थित यात्रा के लिए यह ट्रैफिक गाइड जरूर देखें!
Kaimur : मनरेगा योजना में 6 करोड़ की अवैध निकासी… सुधाकर सिंह ने सरकार को घेरा!
श्रवण कुमार कहा कि वे पिछले 60 वर्षों से परिवार सहित उक्त भूमि पर रह रहे हैं और खाता-खेसरा पर भी उनका ही नाम दर्ज है. इसके बावजूद दबंग जबरन कब्जे की कोशिश कर रहे हैं, जिससे पूरा परिवार भयभीत है.
शनिवार को मानपुर थाना परिसर में आयोजित जनता दरबार में इस मामले की सुनवाई हुई. थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि सूबेदार ने अब तक अपनी जमीन से जुड़े ठोस कागजात प्रस्तुत नहीं किए हैं. अंचलाधिकारी ने उन्हें छह माह का समय दिया था ताकि वे आवश्यक साक्ष्य पेश कर सकें, अन्यथा अदालत में परिवाद दाखिल करने की सलाह दी गई.
जनता दरबार में कुल चार मामलों का निष्पादन हुआ. इसमें श्रवण कुमार के मामले पर 107 की कार्रवाई कर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया गया. वहीं बेलछी शरीफ के मोहम्मद अनवर का जमीन विवाद, संतोष मुखिया प्रतिनिधि का नाली विवाद और वीरेंद्र कुमार का रास्ता विवाद का भी निपटारा किया गया.