पटना में राजनीति एक बार फिर गर्म है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के संस्थापक तेजप्रताप यादव को केंद्र सरकार ने Y+ कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है.
अब तेजप्रताप यादव सीआरपीएफ के नौ कमांडो और दो पर्सनल सिक्योरिटी अफसरों (PSO) के सुरक्षा घेरे में रहेंगे. यह सुरक्षा उन्हें वीआईपी प्रोटेक्शन लिस्ट के तहत दी गई है. बताया जा रहा है कि हाल ही में केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने तेजप्रताप की सुरक्षा पर एक विशेष रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपी थी, जिसके बाद यह फैसला लिया गया.
दिलचस्प बात यह है कि यह कदम ऐसे समय पर आया है, जब दो दिन पहले भोजपुरी स्टार और बीजेपी सांसद रवि किशन ने पटना एयरपोर्ट पर तेजप्रताप यादव से मुलाकात की थी. उस दौरान रवि किशन ने मुस्कुराते हुए कहा था, “तेजप्रताप भोले के भक्त हैं, और भोले के भक्त के लिए बीजेपी का दरवाजा हमेशा खुला है.”
Bihar Election : लड्डू से तौला, रथ पर बैठाया… बेतिया में जन सुराज प्रत्याशी बना जनता का हीरो!
इस बयान और अब सुरक्षा मिलने के फैसले के बाद सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं. विपक्ष इसे राजनीतिक संकेत बता रहा है, जबकि बीजेपी ने इसे “सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट के आधार पर लिया गया सामान्य फैसला” कहा है.

























