पटना: दशहरा और गांधी जयंती के अवसर पर पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने पटना में मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने छोटे भाई और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें बड़े भाई का सम्मान करना चाहिए. तेजप्रताप ने कहा कि समझना चाहिए कौन राम है और कौन लक्ष्मण, हर किसी को अपनी मर्यादा समझनी चाहिए. हो सकता है जयचंद लोग ये सब नहीं बता रहे हों.
Politics : माही और मनीषा ने बीजेपी झंडे के साथ लगाए ठुमके!
उन्होंने तेजस्वी यादव के हालिया बयान पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें कहा गया था कि भैया का जिससे लगाव होता है, उसे चुनाव में खड़ा कर देते हैं. इस पर तेजप्रताप ने पलटवार करते हुए कहा कि जो जलने वाले हैं, जलते रहें, मुझे तो आगे बढ़ना है. हमें जनता से जुड़ना है.
Politics : नेहा राठौर ने फोटो पोस्ट कर कहा: भाजपा की सदस्यता यूं ही नहीं मिलती, अपनी योग्यता दिखाओ!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आजादी की लड़ाई में RSS के योगदान संबंधी बयान पर भी तेजप्रताप ने विरोध जताया. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के साथ क्या हुआ, यह देश जानता है.
Politics : गिरिराज सिंह का कटाक्ष: राहुल गांधी संघ के स्वयंसेवक नहीं बन सकते!
राहुल गांधी की विदेश यात्राओं पर तंज कसते हुए तेजप्रताप ने कहा कि शायद उन्हें लग रहा होगा कि घूमने से भला होगा. उनका मानना है कि इससे अच्छा ही होगा और सबका फायदा होगा, इसलिए वह घूम रहे हैं.
Politics : पटना में CM नीतीश की सुरक्षा में चूक, शख्स पहुंचा बेहद करीब!
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जब उनसे पूछा गया कि उनकी पार्टी जनशक्ति जनता दल कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, तो उन्होंने कहा कि दशहरे के बाद इस बारे में विस्तार से जानकारी देंगे.
Politics : सोशल मीडिया पर बीजेपी और RJD आमने-सामने, जनता के बीच राजनीति का नया रंग!
हाल ही के ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद पर भी उन्होंने अपनी राय दी. उन्होंने कहा कि सभी धर्मों का आदर होना चाहिए. धर्म के नाम पर विवाद नहीं होना चाहिए. अगर मोहम्मद का सम्मान होना चाहिए तो ‘आई लव मोहम्मद’ कहने पर गिरफ्तारी क्यों हो रही है. मौजूदा सरकार की नीतियां समाज देख रहा है.
राजनीतिक रावण को लेकर पूछे गए सवाल पर तेजप्रताप ने कहा कि रावण असुर होता है, जो लोगों के दिमाग में बसा होता है. जब लोग उस सोच को खत्म कर देंगे, तो रावण अपने आप खत्म हो जाएगा.