पटना में शनिवार शाम एक बार फिर तेज प्रताप यादव सुर्खियों में आ गए. राष्ट्रीय जनशक्ति दल (RJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजप्रताप यादव राज्य निर्वाचन आयोग के दफ्तर पहुंचे और सुगौली विधानसभा क्षेत्र से अपनी पार्टी के उम्मीदवार श्याम किशोर चौधरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
Bihar Election : नूंह में चला योगी का बुलडोजर — लेकिन इस बार बदमाशों पर नहीं, मंत्री पर बरसे फूल!
तेजप्रताप ने आरोप लगाया कि श्याम किशोर चौधरी ने पार्टी की अनुमति के बिना ही महागठबंधन के मुकेश सहनी से समर्थन ले लिया है. उन्होंने कहा, मैंने उन्हें पार्टी सिंबल दिया था, लेकिन उन्होंने बिना पूछे दूसरी पार्टी से गठबंधन कर लिया. यह हमारे संगठन के नियमों के खिलाफ है. तेजप्रताप ने आयोग से उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की और कहा कि निर्वाचन अधिकारी ने लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई का भरोसा दिया है.
इसी दौरान तेजप्रताप यादव ने सुरक्षा को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि बिहार में जो घटनाएं हो रही हैं, उससे मैं खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा हूं. मेरी सुरक्षा पर्याप्त नहीं है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधे सुरक्षा बढ़ाने की मांग की.
तेजप्रताप ने कहा कि “मैं पीएम मोदी से अनुरोध करता हूं कि मेरी सुरक्षा बढ़ाई जाए, क्योंकि वर्तमान में खतरा महसूस हो रहा है.” बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वे अब महुआ की जनता से मिलने निकले हैं और वहां उन्हें अपार जनसमर्थन मिल रहा है.


























