बिहार की राजनीति में सक्रिय पूर्व मंत्री और जनशक्ति दल (जनता) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजप्रताप यादव मंगलवार को हेलिकॉप्टर से पटना से महुआ पहुंचे. वे मोमिन कॉन्फ्रेंस के जिला अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद हुसैन के निधन पर शोक जताने और उनके जनाजे में शामिल होने के लिए पहुंचे थे.
महुआ पहुंचते ही तेजप्रताप यादव सीधे डॉ. हुसैन के निवास स्थान गए, जहां उन्होंने शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की. इसके बाद वे जनाजे में शामिल हुए और अपने हाथों से जनाजा कंधा देकर दिवंगत नेता को अंतिम विदाई दी. उन्होंने कहा कि “डॉ. हुसैन समाज के सच्चे सेवक थे, उनकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता.”
Bihar Election : पटना में NDA की प्रचार गाड़ी पर हमला, पोस्टर-बैनर फाड़े गए!
तेजप्रताप के पहुंचने की सूचना मिलते ही इलाके में भारी संख्या में लोग उमड़ पड़े. महुआ के विभिन्न पंचायतों और गांवों से लोग उन्हें देखने और श्रद्धांजलि देने पहुंचे. उनके समर्थकों ने “तेजप्रताप यादव जिंदाबाद” और “हमारा नेता कैसा हो, तेजप्रताप जैसा हो” जैसे नारे लगाए.
Bihar Election : बिहार से बंगाल तक… एक नाम, दो वोटर लिस्ट! क्या अब फंसे प्रशांत किशोर?
गौरतलब है कि तेजप्रताप यादव इस बार महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उनके इस दौरे को राजनीतिक नजरिए से भी देखा जा रहा है, क्योंकि डॉ. हुसैन का स्थानीय समाज में मजबूत जनाधार था और मोमिन कॉन्फ्रेंस के कार्यकर्ता क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाते हैं.
Bihar Election : तेजस्वी जननायक नहीं… लालू की छत्रछाया में हैं — तेजप्रताप का सियासी बम!
तेजप्रताप यादव ने कहा कि वे राजनीति से ऊपर उठकर समाज की सेवा करना चाहते हैं, और डॉ. हुसैन जैसे लोगों से उन्हें प्रेरणा मिलती है.


























