तेजप्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को एक्स (X) पर अनफॉलो कर दिया है. अब उनकी फॉलोइंग लिस्ट में परिवार से सिर्फ पिता लालू प्रसाद यादव, मां राबड़ी देवी और बहन राजलक्ष्मी यादव हैं. इससे पहले तेजप्रताप अपनी बहन मीसा भारती और हेमा यादव को भी अनफॉलो कर चुके हैं.
राजद से निकाले जाने के बाद तेजप्रताप यादव लगातार परिवार और पार्टी दोनों से दूरी बना रहे हैं. वह अब अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष हैं और बिहार भर में सक्रिय हैं. उन्होंने ऐलान किया है कि वह महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. इस सीट से वर्तमान में राजद के मुकेश रौशन विधायक हैं, जो तेजस्वी यादव के करीबी माने जाते हैं. तेजप्रताप 13 अक्टूबर को अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की सूची जारी करेंगे.
Bihar Election : शेखपुरा सीट की मांग पर अड़े उपेंद्र कुशवाहा, जेपी नड्डा से डेढ़ घंटे बात करने के बाद भी खफा!
हाल ही में तेजस्वी यादव ने कहा था कि महागठबंधन की सरकार बनने पर हर उस परिवार को नौकरी दी जाएगी, जिसके घर में कोई सरकारी नौकरी नहीं है. इस पर तेजप्रताप ने तंज कसा था कि पहले आरजेडी की सरकार तो बने.
Bihar : पटना में अरशद वारसी ने चखा लिट्टी-चोखा, बोले – आई लव यू बिहार!
तेजप्रताप यादव का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वह कहते सुने गए कि “अखिलेश यादव मेरा फोन नहीं उठाते, इसलिए मैंने उन्हें ब्लॉक कर दिया.”
राजनीतिक जानकारों के अनुसार, लालू के दोनों बेटों के बीच की तकरार का असर बिहार की सियासत पर साफ दिखेगा. तेजप्रताप का अलग चुनाव लड़ना आरजेडी के वोट बैंक में सेंध लगा सकता है, जिससे सीधा नुकसान तेजस्वी यादव को होगा.
विशेषज्ञों का कहना है कि तेजप्रताप की यह नाराजगी परिवार की एकजुट छवि को भी कमजोर करती है. तेजप्रताप का परिवार के सदस्यों को सोशल मीडिया पर अनफॉलो करना अब इस मतभेद को सार्वजनिक बना चुका है.
मई 2025 में सोशल मीडिया पर पोस्ट विवाद के बाद लालू यादव ने तेजप्रताप को पार्टी और परिवार दोनों से बाहर कर दिया था. तब से दोनों भाइयों के बीच दूरी लगातार बढ़ती जा रही है.
लालू प्रसाद यादव अब उम्र के ढलान पर हैं और आरजेडी का भविष्य तेजस्वी यादव के कंधों पर है. वहीं तेजप्रताप अपनी नई पार्टी और लालू की विरासत को अपने तरीके से आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं.