Advertisement

Bihar News : तेजप्रताप बोले— पिताजी का इशारा हो जाए, जयचंदों को जमीन में गाड़ देंगे!

बिहार की राजनीति और लालू परिवार में चल रहा टकराव थमने का नाम नहीं ले रहा. RJD से दूरी और नई राजनीतिक पार्टी बनाने के बाद तेजप्रताप यादव ने एक और विस्फोटक बयान दिया है. अपनी बहन रोहिणी आचार्या पर हुए कथित अपमान के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर कड़ा संदेश जारी किया.

Bihar News : लालू यादव की बेटी, डॉक्टर भी थीं, फिर राजनीति… जानिए रोहिणी की पूरी कहानी!

तेजप्रताप ने लिखा कि उन्होंने अपने ऊपर हुए सभी अपमान को सहा, लेकिन रोहिणी के साथ हुई कथित घटना असहनीय है. उन्होंने कहा — “जब से बहन के चप्पल उठाने की बात सुनी, दिल की आहत आग बन चुकी है. सुन लो जयचंदों, परिवार पर वार करोगे तो बिहार की जनता कभी माफ नहीं करेगी. बुद्धि पर पड़ी धूल अब उड़ जाएगी.”

Bihar News : किडनी देकर भी ठुकराई गई रोहिणी, लालू परिवार में विवाद चरम पर!

उन्होंने इशारों में पार्टी के अंदर मौजूद लोगों पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी चालों ने तेजस्वी यादव की सोच पर पर्दा डाल दिया है. तेजप्रताप ने इस लड़ाई को पार्टी की नहीं बल्कि “परिवार के सम्मान, बेटी की गरिमा और बिहार के स्वाभिमान की लड़ाई” बताया

.Bihar Election : लालू यादव की बेटी रोहिणी ने राजनीति छोड़ी, परिवार से भी तोड़ा नाता – संजय यादव और RJD विवाद की मुख्य वजह!

इससे पहले चुनावी नतीजों के अगले ही दिन तेजप्रताप ने तेजस्वी और उनके करीबी सहयोगियों पर निशाना साधते हुए उन्हें “फेलस्वी” कहा था. उन्होंने आरोप लगाया कि RJD के भीतर बैठे “जयचंदों” ने पार्टी को कमजोर किया और हार की असली वजह वही हैं.

Bihar Election मजेदार पोस्टर : संजय, तुमको क्या दिख रहा है?

विवाद तब और बढ़ गया जब रोहिणी आचार्या ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट करते हुए राजनीति छोड़ने और परिवार से दूरी बनाने का ऐलान किया. उन्होंने दावा किया कि उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाई गई और उन्हें अपमानित किया गया. उनका कहना है कि “मुझे गंदी कहा गया, पिता को किडनी देने को भी सवालों के घेरे में रखा गया.”

Bihar News : शिक्षा-विकास पीछे, क्राइम-प्रोफाइल आगे, ऐसा कैसा नया बिहार?

कहा जा रहा है कि विवाद की जड़ तेजस्वी यादव के सलाहकार माने जाने वाले संजय यादव और रमीज हैं, जिन पर रोहिणी और तेजप्रताप दोनों गंभीर आरोप लगा चुके हैं.

Bihar News : मंत्री बनेंगे सिर्फ 18… लेकिन दावेदार दो दर्जन से ज्यादा!

लालू परिवार में बढ़ती यह खाई न सिर्फ राजनीतिक रूप से नुकसानदायक है, बल्कि RJD की नेतृत्व क्षमता पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर रही है.