बिहार चुनावी माहौल में जहां हर दिन तीखी बयानबाज़ी और आरोप-प्रत्यारोप की गूंज सुनाई दे रही है, वहीं पटना एयरपोर्ट पर एक अनोखा राजनीतिक नज़ारा देखने को मिला. यहां भाजपा के गोरखपुर सांसद रवि किशन और जनशक्ति जनता दल (JJD) के प्रमुख तेजप्रताप यादव एक-दूसरे से टकरा गए — लेकिन यह टकराव राजनीति का नहीं, बल्कि मुस्कान और अपनापन का था.
Bihar Election : खेसारी vs पवन- बिहार चुनावी मंच से शुरू हुई लड़ाई अब पहुंच गई भोजपुरी की दुनिया तक!
दोनों नेताओं ने मीडिया के सामने एक-दूसरे से हाथ मिलाया, हालचाल पूछा और कुछ पल बातचीत भी की. तेजप्रताप ने कहा, हम बिहार के विकास के लिए हैं. जो राज्य के लिए काम करेगा, वही हमारा साथी है. हम भी भोलेनाथ के भक्त हैं और रवि किशन जी भी.
Bihar Election : गयाजी में योगी की हुंकार, बोले- जो राम का नहीं, वो हमारे काम का नहीं!
रवि किशन ने भी उसी लहजे में जवाब दिया “तेजप्रताप यादव बाबा भोलेनाथ के सच्चे भक्त हैं. ऐसे शिवभक्तों के लिए भाजपा के दरवाजे हमेशा खुले हैं.” यह बयान सुनकर वहां मौजूद सभी पत्रकार मुस्कुराने लगे. सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया, जहां लोग लिख रहे हैं— “राजनीति में विरोध हो सकता है, पर भक्ति में एकता है.”
Bihar Election : 3 मिनट का भाषण, 20 सभाएँ — तेजस्वी का तेज़ रफ्तार चुनावी मिशन!
इस मुलाकात ने बिहार की सियासत में एक हल्की मुस्कान ला दी है. जहां रोज़ाना नेताओं के बीच तल्ख़ी देखने को मिलती है, वहीं यह दृश्य कुछ पल के लिए राजनीति को “मानवीय” बना गया.
Bihar Election : रात के अंधेरे में स्ट्रांग रूम से बाहर निकली गाड़ी… चुनावी सिस्टम पर उठे सवाल!
उधर, सोशल मीडिया यूज़र्स इसे “राजनीति में पॉजिटिविटी का मोमेंट” बता रहे हैं. कई लोग मज़ाकिया अंदाज में कह रहे हैं— “भाजपा के दरवाज़े तो खुले हैं, अब देखना है कौन भक्त अंदर जाता है.

























