बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए महागठबंधन ने अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. आरजेडी प्रमुख तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम फेस घोषित किया गया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पटना के होटल मौर्या में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि यदि महागठबंधन की सरकार बनी, तो वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी उपमुख्यमंत्री होंगे, जबकि एक और डिप्टी सीएम पिछड़े वर्ग से बनाया जाएगा.
गहलोत ने एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा—हमारा नेता तो तेजस्वी यादव हैं, अब NDA बताए उनका नेता कौन है. सिर्फ यह कहना कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे, काफी नहीं. उन्होंने कहा कि आज देश के हालात गंभीर हैं, बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार से जनता त्रस्त है. बिहार के लोग बदलाव चाहते हैं और वह बदलाव महागठबंधन लाएगा.
तेजस्वी यादव ने इस मौके पर कहा—हम पर दोबारा भरोसा जताने के लिए सभी दलों का दिल से आभार. हम उस भरोसे पर खरा उतरेंगे और बिहार को 20 साल की निकम्मी सरकार से आज़ादी दिलाएंगे. तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जेडीयू और बीजेपी के शासन में बिहार विकास के बजाय पिछड़ापन, पलायन और भ्रष्टाचार की दलदल में फंसा रहा. बिना घूस दिए कोई काम नहीं होता, मंत्री नहीं बल्कि अफसर सरकार चला रहे हैं.
Bihar Election : चिराग पासवान ने महुआ में की जनसभा, कहा- कुछ लोग करना चाहते थे मेरी राजनीतिक हत्या!
इस संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरजेडी, कांग्रेस, वीआईपी, सीपीआई, सीपीआई(एम), सीपीआई(एमएल) और ऑल इंडिया पान महासंघ सहित सात दलों के 14 नेता शामिल हुए. अब्दुल बारी सिद्दीकी, दीपांकर भट्टाचार्य, ललन चौधरी, रामनरेश पांडे, राजेश राम, कृष्णा अल्लावरू, पवन खेड़ा सहित कई नेताओं ने मंच से एकता का संदेश दिया.
महागठबंधन ने घोषणा की कि 28 अक्टूबर को घोषणापत्र जारी किया जाएगा, जिसके बाद राहुल गांधी और तेजस्वी यादव संयुक्त रूप से बिहार में चुनावी रैलियों की शुरुआत करेंगे. तेजस्वी ने कहा—“यह चुनाव सिर्फ सत्ता परिवर्तन का नहीं, बल्कि बिहार के भविष्य को दिशा देने का है. अब वक्त है बिहार को नया नेतृत्व देने का.


























