नेता प्रतिपक्ष और RJD के नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंचायत प्रतिनिधियों, PDS डीलरों और कारीगर समाज के लिए कई बड़े ऐलान किए. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनने पर त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का भत्ता दोगुना किया जाएगा. इसके साथ ही पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों को पेंशन मिलेगी और उनका बीमा 50 लाख रुपए तक कराया जाएगा.
तेजस्वी ने यह भी वादा किया कि PDS डीलरों का मानदेय बढ़ाया जाएगा और नाई, कुम्हार, लौहार समाज के लोगों को अगले 5 साल में 5 लाख रुपए की सहायता प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा कि 17 साल में नीतीश कुमार की सरकार जो नहीं कर पाई, वह उन्होंने 17 महीने में करके दिखाया और भविष्य में भी यह कार्य जारी रहेगा.
उन्होंने महागठबंधन और NDA पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता बदलाव चाहती है और NDA को पहले यह बताना चाहिए कि उनके मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा. तेजस्वी ने यह स्पष्ट किया कि उनके द्वारा किए गए वादे पूरे किए जाएंगे और जनता को विश्वास में रखा जाएगा.
Bihar Election : अल्ताफ आलम राजू ने थामा राजद का दामन, तेजस्वी यादव की मौजूदगी में ली सदस्यता!
साथ ही उन्होंने कांग्रेस में टिकट विवाद को लेकर कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के दौरे से पहले असंतोष को दूर करने की कोशिश की जा रही है. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अमित शाह के छठी मैया से जुड़े चुनावी प्रचार से लोग गुमराह नहीं होंगे.
Bihar Election : मोकामा में अनंत सिंह का मंच टूटा, फिर भी जोश बरकरार!
इस प्रकार, तेजस्वी यादव ने अपने घोषणापत्र के तहत पंचायत प्रतिनिधियों, डीलरों और समाज के अन्य वर्गों को आर्थिक सुरक्षा और लाभ देने के लिए कई बड़े वादे किए हैं, जो आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के एजेंडे का हिस्सा बन सकते हैं.


























