Advertisement

Politics : तेजस्वी यादव की सरकार तय, सांसद ने शाह पर कसा तंज!

मुंगेर: मुंगेर के भगत सिंह चौक स्थित एक निजी विवाह भवन में गुरुवार को राष्ट्रीय छात्र राजद की समन्वय बैठक आयोजित की गई. बैठक में मुख्य रूप से राज्यसभा सांसद प्रो. मनोज झा और छात्र राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. नवल किशोर उपस्थित थे. इस अवसर पर छात्र नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बिहार की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की और केंद्र सरकार के खिलाफ कड़े संदेश दिए.

Politics : लालू-राबड़ी सिर्फ परिवार की सोचते हैं, बिहार का नहीं, शाह बोले- NDA लाएगी प्रचंड बहुमत!

प्रो. झा ने अपने संबोधन में कहा कि गृह मंत्री अमित शाह को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने छात्र राजनीति के महत्व पर जोर देते हुए कहा, व्हाट्सएप और रील छोड़कर हर दिन दो किताब पढ़ें. छात्र केवल वोटर नहीं होता, वह समाज और देश के लिए सवाल उठाता है. धार्मिक बनिए पर धर्मांध नहीं. देशभक्ति नफरत की बुनियाद पर नहीं बन सकती.

Bihar : रशियन और यूक्रेनियन श्रद्धालुओं ने गयाजी में किया पिंडदान, जताई श्रद्धा और आस्था!

उन्होंने बताया कि स्कूल और कॉलेज राजनीति की प्रयोगशाला हैं. यदि छात्र राजनीति को हटा देंगे तो सियासत का नाला सूख जाएगा. आज सत्ता में बैठे लोग छात्रों से सवाल पूछने की शक्ति भी छीनना चाहते हैं. जो छात्र सवाल नहीं पूछता, वह छात्र ही नहीं है.

Munger : बाढ़ राहत में बड़ा फर्जीवाड़ा, असली पीड़ितों की राशि कहां गई?

प्रो. झा ने भाजपा पर आरोप लगाया कि उनका शासन केवल आज्ञाकारी नागरिक बनाने और सवाल उठाने वाले छात्रों को दबाने पर आधारित है. उन्होंने कहा कि बिहार में यदि कोई भी घुसपैठिया है, उसकी जिम्मेदारी अमित शाह और नरेंद्र मोदी की नजरों पर है. उन्होंने चेतावनी दी कि भाजपा के शासन में चल रही रवायत – “राजा तेरे सुबह की जय, राजा तेरे शाम की जय” – को खत्म करने में छात्रों की अग्रिम भूमिका होगी.

Politics : बीजेपी के 25 से 30 विधायकों का होगा पत्ता साफ?

बैठक में उन्होंने बिहार के चुनावी परिदृश्य का भी जिक्र किया और कहा कि बिहार में तेजस्वी यादव की सरकार बनने जा रही है. सर्वोच्च न्यायालय ने इसे स्पष्ट किया है और छात्रों को इसका समर्थन करना चाहिए. उन्होंने जोर दिया कि छात्र केवल आज्ञाकारी मतदाता न बनें, बल्कि क्रिटिकल सोच वाले नागरिक बनें और सवाल उठाएं.

Politics : 1 रुपए में 1050 एकड़ जमीन और 10 लाख पेड़…सड़क पर उतरी कांग्रेस!

छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष श्रवण कुमार ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि छात्र राजनीति सिर्फ कॉलेज तक सीमित नहीं है, बल्कि यह देश और समाज के भविष्य का आईना है. उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे सत्ता तक अपने सवाल पहुंचाएं और लोकतंत्र को मज़बूत बनाने में भूमिका निभाएं.

Bihar : अब EVM पर उम्मीदवारों की रंगीन तस्वीरें – बिहार से नई शुरुआत!

बैठक के दौरान युवा नेताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों और बिहार में सत्ता असंतुलन पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि छात्र राजनीति को दबाना लोकतंत्र के लिए खतरा है और इसे रोकने में छात्रों की सक्रिय भागीदारी जरूरी है.

Politics : जन सुराज को मिला बड़ा सहारा – JDU की ताकतवर नेता ने बदला खेमा!

मुख्य संदेश यह था कि छात्र राजनीति को दबाया नहीं जा सकता. बिहार में तेजस्वी यादव की सरकार बनने जा रही है. छात्रों को क्रिटिकल और सवाल पूछने वाले नागरिक बनने की प्रेरणा दी गई. लोकतंत्र और बिहार की जनता की ताकत में छात्र अग्रणी भूमिका निभाएंगे.

Lakhisarai : पटना से पकड़ा गया कुख्यात भू-माफिया सांवल ड्रोलिया, अब किसकी बारी?

बैठक के समापन पर प्रो. नवल किशोर और अन्य नेताओं ने छात्रों को आह्वान किया कि वे सक्रिय रहें और केवल राजनीति का हिस्सा न बनकर देश और समाज में बदलाव के वाहक बनें.

रिपोर्ट: मिथुन कुमार, मुंगेर.