Advertisement

Politics : तीन इंजीनियर… 900 करोड़ की काली कमाई! ये है बिहार का नया रियलिटी शो!

पटना: बिहार में एक बार फिर भ्रष्टाचार को लेकर सियासत गरमा गई है नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में संस्थागत भ्रष्टाचार अपने चरम पर है उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के खास मंत्री के अधीन काम कर रहे तीन इंजीनियरों के पास से कुल 900 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति मिली है.

Nalanda : बसपा ने कसी कमर, नालंदा की सातों सीटों पर प्रत्याशी तय!

तेजस्वी ने बताया कि एक इंजीनियर के घर से 13 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए, और उसकी कुल संपत्ति 500 करोड़ आँकी गई है दूसरे इंजीनियर ने छापेमारी से पहले 10 करोड़ रुपये नकद जला दिए, फिर भी उसके पास से 100 करोड़ की संपत्ति मिली वहीं, तीसरे इंजीनियर के पास 300 करोड़ की संपत्ति का खुलासा हुआ है.

Politics : गाय का चारा तक चोरी? किशन रेड्डी ने कांग्रेस-राजद पर वार किया!

तेजस्वी यादव ने सवाल उठाया कि मुख्यमंत्री बार-बार उस मंत्री के घर क्यों जाते हैं, जिसके विभाग से जुड़े अधिकारियों पर इतने गंभीर आरोप हैं उन्होंने दावा किया कि ग्लोबल टेंडरिंग की आड़ में बड़े पैमाने पर घोटाले हो रहे हैं, जिससे मंत्री और उनके करीबी अधिकारी मालामाल हो रहे हैं.

Politics : लोकतंत्र की मजबूती के लिए बिहार-कर्नाटक विधान परिषद की साझा पहल!

उन्होंने आगे कहा कि भ्रष्टाचार सिर्फ उच्च स्तर पर ही नहीं, बल्कि थाना और ब्लॉक स्तर तक फैला हुआ है राज्य की 14 करोड़ जनता इस खुलेआम घूसखोरी की गवाह है.

Politics : 2047 तक विकास? तब तक पोता भी बूढ़ा हो जाएगा!

तेजस्वी ने मांग की कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए. साथ ही उन्होंने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जनता से समर्थन मांगा.

रंजीत सम्राट, चैनल हेड, सहारा समय बिहार.