Advertisement

Bihar Election : तेजस्वी यादव से आईपी गुप्ता की खास मुलाकात, महागठबंधन में हो सकते हैं शामिल!

राजद नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने इंडियन इंक्लूसिव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आईपी गुप्ता से हाल ही में खास मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान राजद के राज्यसभा सांसद और तेजस्वी यादव के करीबी राजनीतिक सलाहकार संजय यादव भी मौजूद रहे. तेजस्वी यादव ने आईपी गुप्ता का हाथ मिलाकर स्वागत किया.

Bihar Election : गौ कटवा से बेहतर है वोट कटवा: शंकराचार्य ने हाजीपुर में दिया बड़ा बयान!

सूत्रों के अनुसार यह मुलाकात राजनीतिक रणनीति और महागठबंधन के संभावित उम्मीदवारों पर चर्चा के लिए आयोजित की गई थी. तेजस्वी लगातार बिहार में विभिन्न पार्टी नेताओं और समूहों को अपने गठबंधन में शामिल कर रहे हैं, जिससे महागठबंधन का जनाधार मजबूत हो.

Bihar Election : तेजस्वी के गढ़ में प्रशांत किशोर की चुनौती, अगर हिम्मत है राघोपुर से लड़ो!

आईपी गुप्ता तांती समाज से आते हैं और बिहार के इस समुदाय में उनकी काफी मजबूत पकड़ मानी जाती है. बिहार में तांती समाज की संख्या और प्रभाव को देखते हुए उनके महागठबंधन में शामिल होने से चुनावी समीकरण पर बड़ा असर पड़ सकता है.

Bihar Election : तेजप्रताप ने तेजस्वी को X पर अनफॉलो किया, कहा— ‘अब महुआ से लड़ूंगा चुनाव!

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि आईपी गुप्ता को महागठबंधन का उम्मीदवार बनाया जा सकता है, जिससे तेजस्वी यादव के नेतृत्व में गठबंधन की स्थिति और मजबूत होगी. इस मुलाकात को बिहार की आगामी विधानसभा चुनाव रणनीति में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

Bihar Election : शेखपुरा सीट की मांग पर अड़े उपेंद्र कुशवाहा, जेपी नड्डा से डेढ़ घंटे बात करने के बाद भी खफा!

तेजस्वी यादव की यह कोशिश है कि महागठबंधन में विभिन्न जातीय और सामाजिक समूहों को जोड़कर बिहार में व्यापक जनाधार बनाया जा सके. इस दिशा में आईपी गुप्ता का शामिल होना महागठबंधन के लिए बड़ा फायदा साबित हो सकता है.