Advertisement

Politics : तेजस्वी यादव बोले — ‘CJI पर जूता नहीं, संविधान पर हमला हुआ!

पटना: सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंके जाने की घटना पर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह घटना सिर्फ एक व्यक्ति पर हमला नहीं, बल्कि पूरे संविधान और न्यायिक प्रणाली पर सीधा प्रहार है.

Politics : गांव से शुरुआत का प्लान, युवाओं को सशक्त बनाने का इरादा — मैथिली ठाकुर ने किया ऐलान!

तेजस्वी यादव ने बयान में कहा — आज सर्वोच्च न्यायालय में ही मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंका गया. यह हमारे लोकतांत्रिक और न्यायिक इतिहास की एक शर्मनाक घटना है. जब देश के सर्वोच्च न्यायिक पद पर बैठे व्यक्ति को अदालत में ही इस तरह के अपमान का सामना करना पड़े, तो यह गंभीर चिंता का विषय है.

Politics : राजद बोले- ‘NDA नौ दो ग्यारह’, NDA जवाब दे रहा है- ‘25 से 30 नरेंद्र और नीतीश!

उन्होंने आरोप लगाया कि 2014 के बाद राजकीय संरक्षण में घृणा और हिंसा को सामान्य बनाने की कोशिशें की गईं, और यह उसी प्रवृत्ति का परिणाम है. तेजस्वी ने सवाल उठाया कि क्या दलित समुदाय से आने वाले और संविधान की भावना का पालन करने वाले व्यक्ति भी अब संवैधानिक पदों पर सुरक्षित नहीं हैं?

Politics : तेजस्वी बोले — बिहार को चाहिए शेर जैसा मुख्यमंत्री, भीख मांगने वाला नहीं!

तेजस्वी यादव ने कहा, यह जूता मुख्य न्यायाधीश पर नहीं, बल्कि संविधान और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की सोच पर फेंका गया है. धर्म की आड़ में कुछ लोग समाज में जहर घोल रहे हैं.

Politics : वैशाली में ओवैसी का विवादित बयान… बिहार पुलिस बहादुर नहीं, हिजड़ा है!

उन्होंने भाजपा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि संविधान व दलित विरोधी भाजपाई इस घटना पर चुप क्यों हैं? न्यायपालिका की गरिमा हमारे लोकतंत्र की रीढ़ है, और इसे बचाना हर नागरिक का दायित्व है.