दिल्ली में लाल किला के पास हुए भीषण विस्फोट पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि “देश की राजधानी में इस तरह का धमाका बेहद चिंताजनक और पीड़ादायक है.”
तेजस्वी यादव ने ट्वीट/बयान जारी कर कहा कि इस दर्दनाक हादसे में जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
उन्होंने आगे कहा कि “राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों में हम हमेशा सरकार के साथ खड़े रहे हैं — चाहे वह पुलवामा हो या पहलगाम. देश की सुरक्षा और संप्रभुता से बड़ा कुछ नहीं.”
राजद नेता ने केंद्र सरकार से मांग की कि इस विस्फोट की गहन और निष्पक्ष जांच कराई जाए ताकि दोषियों को कठोर सज़ा मिले. उन्होंने सवाल उठाया — “आख़िर कब तक भारतीय नागरिक डर के साए में रहेंगे?”
तेजस्वी यादव ने बयान का अंत “जय हिंद” के साथ किया.

























