Advertisement

Politics : महंगाई, बेरोज़गारी छोड़ सत्ता पक्ष कर रहा माँ के नाम पर राजनीति!

पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सत्ता पक्ष पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष असली मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने के लिए बार-बार परिवार और माँ के नाम पर राजनीति कर रहा है.

Politics : 17 दिन, 1400 किमी और लाखों की भीड़ – ऐतिहासिक बनी यात्रा!

तेजस्वी यादव ने कहा, “माँ तो माँ होती है. इस शब्द के आते ही सुकून मिलता है. चाहे इंसान हो, जीव-जंतु या पक्षी – सबकी माँ होती है. किसी की माँ, बहन या बेटी के प्रति अपशब्द कहना शर्मनाक है.”

Jamui : समाहरणालय बना अस्थायी स्टेशन – कागजात के लिए फर्श पर सोते ग्रामीण!

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के कई बयानों और घटनाओं का ज़िक्र करते हुए कहा कि विपक्ष पर आरोप लगाने से पहले भाजपा नेताओं को खुद का आईना देखना चाहिए. तेजस्वी ने सवाल उठाया – “मोदी जी महिलाओं से बलात्कार के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना का प्रचार करें तो वह मास्टर स्ट्रोक कैसे? किसी की माँ को करोड़ों की गर्लफ्रेंड कहना, पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नी को विधवा और नेता प्रतिपक्ष की माँ को ‘जर्सी गाय’ कहना – क्या यही मर्यादा है?”

Motihari : तेज रफ्तार बनी आफत, दो दर्जन से ज्यादा घायल!

तेजस्वी ने भाजपा नेताओं द्वारा महिला प्रवक्ताओं और विपक्षी नेताओं की माताओं के लिए की गई अपमानजनक टिप्पणियों पर भी निशाना साधा. उन्होंने मणिपुर हिंसा, गुजरात में बिहारी मजदूरों पर हमले, किसान आंदोलन और गलवान घाटी की शहादत का ज़िक्र करते हुए कहा कि इन गंभीर घटनाओं पर भाजपा मौन रही.

Vaishali : मंत्री मंच पर, लेकिन जनता ने कर दी नारेबाजी!

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा मुद्दों से भटकाने के लिए गालियों और व्यक्तिगत हमलों का सहारा ले रही है. तेजस्वी ने दोहराया कि जनता असली मुद्दों – बेरोज़गारी, पलायन, किसानों की समस्याएं और महंगाई – पर सवाल पूछ रही है और भाजपा इनके जवाब देने से बच रही है.

Nalanda : पंचाने और लोकाइन नदी ने छीनी दो परिवारों की खुशियां

अंत में तेजस्वी यादव ने कहा – “ये लोग वोट चोरी से ध्यान हटाने के लिए प्रपंच रच रहे हैं. लेकिन जनता सब समझ रही है. माँ तो माँ होती है.”

रंजीत सम्राट, चैनल हेड, सहारा समय बिहार.