रोहतास: रोहतास जिले के फजलगंज, सासाराम में आयोजित अमर शहीद जगदेव प्रसाद शहादत दिवस कार्यक्रम शुक्रवार को पूरी तरह राजनीतिक माहौल में तब्दील हो गया. इस मौके पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने भाजपा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला.
Vaishali : सेना में सेवा की परंपरा… और अब एक और वीर गाथा।
तेजस्वी यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी चलाई गई “वोटर अधिकार यात्रा” से भाजपा के नेता परेशान हो उठे हैं. उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में राजद ने सबसे ज्यादा टिकट कुशवाहा समाज के उम्मीदवारों को दिया है. तेजस्वी ने कहा कि यह समाज हमेशा न्याय और अधिकार की लड़ाई लड़ता आया है, और राजद इसके हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.
Bihar : पटना में पसीने से बेहाल लोग… मगर चंपारण और मधुबनी में बादल बरसाएंगे कहर!
भाजपा और नीतीश पर करारा वार
तेजस्वी यादव ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी चुनाव से पहले अपने मुख्यमंत्री का चेहरा तक घोषित नहीं करती. उन्होंने नीतीश कुमार को लेकर कहा कि भाजपा धीरे-धीरे उनकी पार्टी को खत्म करने की साजिश कर रही है. तेजस्वी ने कार्यकर्ताओं को आगाह किया कि वे भाजपा और जदयू की चालों से सावधान रहें और महागठबंधन को मजबूत करने के लिए एकजुट रहें.
Vaishali : लोन के नाम पर जालसाजी, गरीब महिलाओं के आंखों में आंसू!
युवाओं के लिए रोजगार प्राथमिकता
सभा में उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने रोजगार का बड़ा वादा किया. उन्होंने कहा कि यदि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है तो युवाओं को नौकरी और रोजगार देना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. तेजस्वी ने कहा कि आज का युवा बेरोजगारी से सबसे ज्यादा प्रभावित है और राजद इस समस्या के समाधान के लिए पूरी तरह गंभीर है.
Ara : आरा का हक छीनकर दानापुर को तोहफा, चुनाव में पड़ेगा असर?
कुशवाहा वोटरों को साधने की रणनीति
कार्यक्रम के दौरान तेजस्वी यादव ने विशेष रूप से कुशवाहा समाज को साधने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि बिहार की राजनीति में इस समाज की अहम भूमिका है और राजद ने हमेशा उन्हें उचित प्रतिनिधित्व दिया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अपने-अपने गांवों और पंचायतों में जाकर लोगों को महागठबंधन की नीतियों से अवगत कराएं.
Politics : पटना से उठी सबसे बड़ी आवाज़ – अबकी बार संविधान की रक्षा का चुनाव!
भीषण उमस में भी उमड़ी भीड़
कार्यक्रम स्थल पर भीषण गर्मी और उमस के बावजूद हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे. समर्थकों के नारों और तालियों से माहौल जोशीला बना रहा. लोग तेजस्वी यादव के भाषण को ध्यानपूर्वक सुनते नजर आए. भीड़ में महिलाओं और युवाओं की मौजूदगी खास तौर पर देखी गई, जिससे यह साफ झलक रहा था कि जनता में तेजस्वी की लोकप्रियता अभी भी बरकरार है.
Ara : सड़क पर जाम, दुकान पर ताला… नेता बोले– ये है मां के सम्मान का बंद स्पेशल!
महागठबंधन को मजबूत करने की अपील
तेजस्वी यादव ने अंत में अपने संबोधन में कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है. उन्होंने कहा कि भाजपा और नीतीश कुमार की सरकार ने जनता को सिर्फ ठगा है. अब समय आ गया है कि लोग महागठबंधन को सत्ता में लाकर बिहार के भविष्य को सुरक्षित करें.
रिपोर्ट: मिथलेश कुमार, रोहतास.