Advertisement

Bihar Election : तेजस्वी यादव ने राघोपुर से किया नामांकन, लालू-राबड़ी-मीसा भी रहे साथ!

बिहार विधानसभा चुनाव के तहत मंगलवार को राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राघोपुर विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन से पहले उन्होंने एक भव्य रोड शो किया, जिसमें हजारों कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए.

Bihar Election : विजय सिन्हा ने लखीसराय से किया नामांकन, दिल्ली CM रेखा गुप्ता और सम्राट चौधरी के साथ रोड शो और पूजा!

तेजस्वी यादव के साथ उनके पिता लालू प्रसाद यादव, मां राबड़ी देवी और बहन मीसा भारती भी मौजूद रहीं. लालू यादव, जिनकी तबीयत ठीक नहीं बताई जा रही थी, व्हीलचेयर पर बैठकर रोड शो में शामिल हुए. उनकी झलक पाने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

Bihar Election : चिराग के 14 उम्मीदवार फाइनल! सोनबरसा और राजगीर सीट पर JDU-LJP टकराव!

नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा, राघोपुर सिर्फ मेरी कर्मभूमि नहीं है, बल्कि यह मेरे राजनीतिक संस्कार की शुरुआत का स्थल है. जनता ने हमेशा भरोसा दिखाया है और इस बार भी दिखाएगी. हम विकास और न्याय के रास्ते पर हैं.

Bihar Election : राघोपुर में तेजस्वी का रोड शो, लालू, राबड़ी और मीसा भी मौजूद!

तेजस्वी ने इस चुनाव को “जनता बनाम जुमलेबाज़ी” का मुकाबला बताते हुए कहा कि अब बिहार की जनता वादों के बजाय ठोस विकास चाहती है. उन्होंने NDA पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार की जनता ने झूठे वादों और खोखली योजनाओं से तंग आ चुकी है.

Bihar Election : JDU की नई लिस्ट जारी! बाहुबली, मंत्री और महिलाओं का महासंग्राम – कौन मारेगा जीत की बाज़ी?

राजद का यह शक्ति प्रदर्शन चुनावी समीकरणों को प्रभावित कर सकता है. राघोपुर सीट हमेशा से लालू परिवार की परंपरागत सीट मानी जाती रही है. लालू प्रसाद यादव स्वयं इस क्षेत्र से दो बार विधायक रह चुके हैं, जबकि राबड़ी देवी और अब तेजस्वी यादव भी इसी सीट से चुनाव लड़ते रहे हैं.

Bihar Election : सम्राट की वापसी या सोनी का पलटवार? शेखपुरा में जनता का फैसला तय करेगा इतिहास!

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इस सीट पर मुकाबला तीर बनाम लालटेन के बीच दिलचस्प होने वाला है. एनडीए की ओर से भाजपा-जदयू गठबंधन ने भी अपने संगठन को राघोपुर में मजबूती देने के निर्देश दिए हैं.

Bihar Election : शहाबुद्दीन की विरासत अब बेटे ओसामा के हाथ! रघुनाथपुर से मिला राजद का टिकट, राबड़ी आवास से तेजस्वी संग हुई एंट्री!

राघोपुर विधानसभा का राजनीतिक इतिहास बताता है कि 1995 से लेकर अब तक यह सीट लालू परिवार के प्रभाव में रही है, सिवाय 2010 के चुनाव के, जब जदयू के सतीश कुमार ने राजद के उम्मीदवार को पराजित किया था.

Bihar Election : AAP ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची: 48 नए चेहरों को मौका, अब तक 59 प्रत्याशी घोषित!

राजद कार्यकर्ताओं के लिए यह नामांकन सिर्फ औपचारिकता नहीं बल्कि राजनीतिक शौर्य प्रदर्शन था. पूरे रोड शो के दौरान “लालू परिवार जिंदाबाद” और “तेजस्वी तुम्हीं से बदलाव” के नारे गूंजते रहे.

रिशव कुमार, वैशाली.