Advertisement

Politics : नीतीश सिर्फ नाम के CM, असली सत्ता दिल्ली में: नालंदा में गरजे तेजस्वी!

नालंदा: बिहार अधिकार यात्रा के नालंदा पड़ाव में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य और केंद्र सरकार पर करारा प्रहार किया. जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि बिहार की मौजूदा सत्ता अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथ में नहीं है. उनका आरोप है कि आज मुख्यमंत्री केवल नाम के हैं और असली फैसले दिल्ली से लिए जा रहे हैं.

Lakhisarai : हर पेड़, हर हाथ, हर वार्ड… 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता महा अभियान!

तेजस्वी यादव ने कहा, “बिहार की सरकार दो गुजरातियों के इशारे पर चल रही है. मेरे चाचा को हाईजैक कर लिया गया है और साजिशन दिल्ली से बिहार की राजनीति नियंत्रित की जा रही है.” उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की भूमिका सिर्फ दिखावे की रह गई है और राज्य की बागडोर पूरी तरह केंद्र सरकार के हाथ में है.

Bhagalpur : रैगिंग या युद्ध का मैदान? भागलपुर कॉलेज बना रियलिटी शो!

सभा में उमड़े जनसैलाब के बीच तेजस्वी ने बेरोजगारी, पलायन, किसानों की दुर्दशा और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर मौजूदा सरकार को घेरा. उन्होंने बताया कि बिहार अधिकार यात्रा का मकसद युवाओं, किसानों और आम जनता की आवाज बुलंद करना है.

Politics : विधायक को जनता का “सुपरहिट विरोध”, तेजस्वी की यात्रा बनी हंसी का ठिकाना!

तेजस्वी ने जनता से वादा किया कि उनकी यह जनयात्रा अपराधमुक्त और नया बिहार बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे बदलाव की इस लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर चलें.

Politics : अबकी बार… क्या तेजस्वी का वादा चलेगा बिहार में?

इस मौके पर राजद जिला अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्षों सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. मंच से लेकर मैदान तक “राष्ट्रीय जनता दल जिंदाबाद” और “महागठबंधन जिंदाबाद” के नारों से पूरा माहौल गूंज उठा.

रिपोर्ट: वीरेंद्र कुमार, नालंदा.