महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी बुधवार को समस्तीपुर के सरायरंजन और सरायगंज में संयुक्त जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. बारिश के बीच भारी भीड़ उमड़ी और युवाओं में जोश देखने को मिला.
Bihar Election : बारिश में भी नीतीश की रैली ठंडी नहीं पड़ी, लोग छाता लेकर पहुंचे!
तेजस्वी यादव ने कहा, अब नीतीश कुमार से बिहार नहीं संभल रहा है. 20 साल से उन्हें मौका मिला, लेकिन बेरोजगारी और पलायन खत्म नहीं हुआ. एनडीए के विधायक, सांसद और सरकार सब यहां हैं, फिर भी कोई फैक्ट्री, यूनिवर्सिटी या रोजगार नहीं है.
Bihar Election : योगी बोले— RJD वाले माफिया संग करेंगे सजदा!
उन्होंने वादा किया कि सरकार बनने पर हर घर से एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी. तेजस्वी ने कहा, जिस परिवार में नौकरी नहीं, वहां सरकार बनने के बाद एक व्यक्ति को नौकरी मिलेगी. अपराध करने वाला चाहे कोई भी हो, जेल जाएगा — तेजस्वी की परछाई भी गलत करेगी तो जेल भेजी जाएगी.
Bihar Election : तेजप्रताप यादव हेलिकॉप्टर से पहुंचे महुआ, डॉ. मोहम्मद हुसैन के जनाजे में हुए शामिल!
तेजस्वी ने यह भी कहा कि नीतीश सरकार हमारी योजनाओं की नकल करती है. हमने 200 यूनिट फ्री बिजली की बात की, तो इन्होंने 125 यूनिट फ्री कर दी. हमने पेंशन बढ़ाने की बात कही, तो उन्होंने भी बढ़ा दी.
Bihar Election : तेजस्वी जननायक नहीं… लालू की छत्रछाया में हैं — तेजप्रताप का सियासी बम!
वहीं, मुकेश सहनी ने मंच से कहा, अब बिहार को दिल्ली नहीं, पटना से चलाना है. बिहारियों को आगे बढ़ाइए, गुजराती को नहीं. नीतीश कुमार की तबीयत ठीक नहीं है, अब बदलाव का वक्त आ गया है.
सभा के दौरान दोनों नेताओं ने नौजवानों, किसानों और महिलाओं के लिए रोजगार, शिक्षा और सम्मानजनक जीवन देने का वादा किया.


























