पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) शिक्षक प्रकोष्ठ की ओर से संपादित “वैचारिकी स्मारिका वर्ष 2025” का विमोचन नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने रविवार को किया. राज्य कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षक प्रकोष्ठ के पदाधिकारी और वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष श्री कुमार राय ने की.
Politics : 20 सीट दो वरना 100 पर अकेले लड़ेंगे – मांझी का अल्टीमेटम!
पुस्तक विमोचन के बाद विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस दौरान तेजस्वी यादव ने बिहार की मौजूदा सरकार पर अराजक और अलोकतांत्रिक नीतियों का आरोप लगाते हुए कहा कि “आज शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है. सरकार शिक्षकों और छात्रों दोनों को प्रताड़ित कर रही है, जिससे राज्य का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है.”
Politics : हिंदुओं को अब शास्त्र और शस्त्र के साथ जागना होगा – गिरिराज सिंह!
उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे बदलाव की लड़ाई में अपनी अहम भूमिका निभाएं. तेजस्वी ने कहा, “शिक्षक प्रकोष्ठ गांव-गांव, घर-घर जाकर सत्ता परिवर्तन के लिए आधार तैयार करे. सबसे अधिक प्रताड़ित शिक्षक ही हैं और उनके हक-हकूक के लिए राजद हर स्तर पर संघर्ष करेगी. सत्ता में आने पर शिक्षकों के साथ न्याय सुनिश्चित किया जाएगा.”
Politics : पीके पर फूटा संजय जायसवाल का गुस्सा, कहा – अंडरवियर तक उतार दूंगा!
इस मौके पर राजद के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री उदयनारायण चौधरी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, राज्यसभा सांसद श्री संजय यादव, राष्ट्रीय महासचिव श्री भोला यादव, राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. सुबोध मेहता, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, पूर्व विधायक डॉ. अनवर आलम सहित अन्य नेताओं ने भी सभा को संबोधित किया और शिक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डाला.

चैनल हेड
सहारा समय बिहार.