नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने बिहार में डबल इंजन सरकार पर भ्रष्टाचार और निक्कमी नीतियों का आरोप लगाते हुए संविदा कर्मियों और जीविका समूह की महिलाओं के लिए ऐतिहासिक घोषणाएं की हैं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर इन वर्गों के जीवन में गुणात्मक परिवर्तन लाया जाएगा.
तेजस्वी ने कहा कि वर्तमान सरकार की गलत नीतियों के कारण संविदा कर्मियों और जीविका दीदियों को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक शोषण झेलना पड़ रहा है. उन्होंने घोषणा की कि उनकी सरकार बनने पर माई बहिन मान योजना लागू की जाएगी.
मुख्य घोषणाओं में शामिल हैं: जीविका CMs (कम्युनिटी मोबिलाइजर) को स्थायी कर सरकारी कर्मचारी का दर्जा और 30,000 रुपये प्रतिमाह वेतन, जीविका समूह की दीदियों द्वारा लिए गए लोन का सूद माफ़ करना और दो साल तक ब्याज मुक्त ऋण, अन्य सरकारी कार्यों के लिए प्रति माह 2,000 रुपये भत्ता, जीविका कैडरों का पांच लाख तक बीमा, CLF, VO और समूह के अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष को मानदेय. माई बहिन मान योजना के तहत प्रतिमाह 2,500 रुपये, सालाना 30,000 रुपये और पांच साल में 1.5 लाख रुपये दिए जाएंगे.
तेजस्वी ने कहा कि बेटियों के लिए BETI योजना और माताओं के लिए MAA योजना लागू की जाएगी, जिसमें जन्म से लेकर उनकी आमदनी तक की व्यवस्था होगी. बिहार में आउटसोर्सिंग पर कार्यरत सभी संविदा कर्मियों को स्थायी किया जाएगा और वेतन में अवैध कटौती रोकी जाएगी. तेजस्वी ने कहा कि कुछ भ्रष्ट अधिकारी संविदा पर बहाली के जरिए कमीशन खाते हैं, जिसे समाप्त किया जाएगा.
Bihar Election : पप्पू यादव ने लालू यादव को दी नसीहत, गठबंधन धर्म निभाएं या अलग हो जाएं!
इस अवसर पर संवाददाता सम्मेलन में राज्यसभा सांसद संजय यादव, राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. नवल किशोर यादव, पूर्व विधायक डॉ. अनवर आलम, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, सारिका पासवान, मधु मंजरी, प्रदेश महासचिव मुखुंद सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
Bihar Election : महागठबंधन में खींचतान, NDA और INDIA गठबंधन में CM फेस नहीं!
तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा, हमारी सरकार बनने पर संविदा कर्मियों और जीविका दीदियों को न्याय मिलेगा और उनके जीवन स्तर में सुधार होगा.