Advertisement

Bihar Election : 3 मिनट का भाषण, 20 सभाएँ — तेजस्वी का तेज़ रफ्तार चुनावी मिशन!

जमुई में शनिवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने महागठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया. उनका संबोधन मात्र तीन मिनट का रहा. उन्होंने कहा, “सरकार बदलिए, हम नौकरी देने जा रहे हैं. चुपचाप लालटेन छाप, अब सरकार बनाकर आपके बीच आऊंगा.”

Bihar Election : रात के अंधेरे में स्ट्रांग रूम से बाहर निकली गाड़ी… चुनावी सिस्टम पर उठे सवाल!

तेजस्वी का हेलिकॉप्टर लैंड होते ही मंच पर “बिहार का मुख्यमंत्री कौन? तेजस्वी यादव” के नारे गूंज उठे. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार को 20 साल दिए गए, अब महागठबंधन को सिर्फ 20 महीने दीजिए—जो वादा किया है, पूरा कर दिखाएंगे.

Bihar Election : औरंगाबाद की सभा में नीतीश कुमार का RJD पर वार — परिवार नहीं, बिहार के लिए काम किया है!

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में गरीबी, बेरोजगारी और पलायन सबसे बड़ी समस्या है. “सरकार बनते ही जिस घर में कोई नौकरी नहीं है, वहां एक सरकारी नौकरी दी जाएगी. मां-बहनों के खातों में 30 हजार रुपये डाले जाएंगे.”

Bihar Election : राजनाथ सिंह बोले — एनडीए लाएगा स्थिरता और सुशासन, यही बिहार की जरूरत है!

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि “बिहार में सरकार रिमोट से चलाई जा रही है, अब बदलाव जरूरी है.” तेजस्वी ने मतदाताओं से लालटेन छाप पर वोट देने की अपील की और कहा कि यह चुनाव “पढ़ाई, कमाई और सम्मान” का चुनाव है.