राजद नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव रविवार को 37 वर्ष के हो गए. शनिवार की रात 12 बजे उन्होंने पटना स्थित राबड़ी आवास में परिवार के साथ जन्मदिन मनाया. इस मौके पर पत्नी राजश्री, बहन मीसा भारती और अन्य परिजन मौजूद थे. तेजस्वी ने पत्नी के साथ केक काटा और परिवार संग सेलिब्रेशन किया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं.
तेजस्वी के बड़े भाई तेजप्रताप यादव ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, “मेरा आशीर्वाद है कि वो आगे बढ़े और बिहार का नाम रोशन करें.” वहीं, बहन रोहिणी आचार्य और मीसा भारती ने भी सोशल मीडिया पर तेजस्वी को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
राबड़ी आवास के बाहर तेजस्वी समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया. कई जगहों पर आतिशबाजी की गई, ड्रम बजाए गए और समर्थकों ने 36 किलो का लड्डू लेकर पहुंचकर ‘तेजस्वी जिंदाबाद’ के नारे लगाए. कुछ समर्थक बुलडोजर (JCB) पर चढ़कर जश्न मनाते नजर आए. शहर भर में तेजस्वी के बर्थडे पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें उन्हें “CM of Bihar” के रूप में दिखाया गया है.
Bihar Election : तेजप्रताप यादव को मिली मोदी सरकार से Y+ सुरक्षा, राजनीतिक हलकों में बढ़ी हलचल!
गौरतलब है कि तेजस्वी यादव, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के सबसे छोटे बेटे हैं. 9 नवंबर 1989 को जन्मे तेजस्वी ने राजनीति में अपने करियर की शुरुआत युवाओं के बीच लोकप्रिय नेता के रूप में की थी. क्रिकेट में करियर छोड़कर राजनीति में आने वाले तेजस्वी आज बिहार की राजनीति में सबसे चर्चित और युवा चेहरा बन चुके हैं.

























