Advertisement

Bihar Election : तेजस्वी यादव बोले — बिहार सबसे पिछड़ा राज्य, दिल में इसका दर्द है, एक मौका चाहिए!

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जोरदार चुनावी प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. उनका पहला रुख सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर में चुनावी सभा की ओर था. तेजस्वी ने सभा में कहा कि अब सरकार बदलने का समय आ गया है और सभी समाज के लोगों को साथ लेकर चलना चाहते हैं.

Bihar Election : जनसुराज और अनूप श्रीवास्तव की जोड़ी बन सकती है गोपालगंज की सियासी पिच पर गेमचेंजर!

तेजस्वी यादव ने कहा, हम केवल सीएम और सरकार बनाने के लिए नहीं जुटे हैं, बल्कि नया सहरसा, नया बिहार बनाने के लिए जुटे हैं. बिहारी होने के नाते मेरे दिल में दर्द है, हमारा बिहार सबसे पिछड़ा और गरीब है. पलायन सबसे ज्यादा है, बेरोजगारी चरम पर है, भ्रष्टाचार और अपराध चरम पर हैं. बिना घूस दिए कोई काम नहीं होता. हमें अपराध और भ्रष्टाचार मुक्त बिहार चाहिए. पढ़ाई, दवाई और सिंचाई वाली सरकार चाहिए.

Bihar Election : मोकामा की सियासी जंग तेज! सूरजभान सिंह ने खोले बड़े वादे — मेडिकल और डेंटल कॉलेज बनाने का ऐलान!

तेजस्वी ने बीजेपी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि पिछले 20 साल में बिहार में इन लोगों ने क्या किया, यह जनता देख रही है. उन्होंने वादा किया कि उनकी सरकार बनने पर सभी घोषणाओं को पूरा किया जाएगा और पेपर लीक जैसी समस्याओं से मुक्ति मिलेगी.

Bihar Election : मोबाइल की लाइट से रोशन हुआ समस्तीपुर, PM मोदी बोले — इतनी रोशनी में लालटेन की जरूरत नहीं!

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि इस बार बीजेपी नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी. उन्होंने कहा, अमित शाह ने कह दिया है कि चुनाव के बाद विधायक मिलकर फैसला लेंगे. नीतीश चाचा को इस बार हाईजैक कर लिया गया है.

Bihar Election : तेजस्वी यादव का दावा: बीजेपी नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी!

सहरसा के बाद तेजस्वी यादव ने दरभंगा के केवटी में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बिहार में रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और सिंचाई की स्थिति नासमझ है.

Bihar Election : मनोज तिवारी ने तेजस्वी यादव को CM फेस घोषित करना बताया सिर्फ ‘आई वॉश’!

बिहार में 20 साल एनडीए और 11 साल केंद्र में सरकार रही, लेकिन लोग बेहाल हैं. पलायन नहीं रुक रहा. दरभंगा से सरकार में तीन-तीन मंत्री हैं, लेकिन कोई काम नहीं हुआ.

Bihar Election : जीविका दीदियों को लेकर सियासत गरमाई: नीतीश बनाम तेजस्वी आमने-सामने!

तेजस्वी यादव के चुनावी अभियान का विस्तार मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और वैशाली तक किया गया. समस्तीपुर में उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में सभा होगी. इस दौरान मंच पर आरजेडी, वीआईपी और CPI(M) के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.

Bihar Election : बिहार में चुनावी रण हुआ तेज — राजद ने लॉन्च किया सॉन्ग, तेजस्वी पर टिकी निगाहें!

उजियारपुर से आरजेडी प्रत्याशी आलोक कुमार मेहता, मोरवा से राणविजय साहू, मोहिउद्दीन नगर से एज्या यादव, समस्तीपुर से अख्तरुल इस्लाम शाहीन, और सरायरंजन से अरविंद सहनी तथा विभूतिपुर से अजय कुमार (CPI-M) वोट मांगेंगे. मंच पर महागठबंधन के कई वरिष्ठ नेता जनता को संबोधित करेंगे.

Bihar Election : औरंगाबाद में नड्डा बोले- RJD = रंगदारी, जंगलराज, दादागिरी!

तेजस्वी यादव ने अपनी भाषणों में बार-बार नया बिहार, बेरोजगारी मुक्त, अपराध-मुक्त और सुशासन वाली सरकार बनाने का वादा किया. उनका संदेश है कि इस बार बिहार को नई दिशा देने का समय आ गया है.