बिहार में चुनावी सरगर्मी के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार (4 नवंबर) को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो महिलाओं को “माई बहिन योजना” के तहत एक साल की पूरी राशि 30 हजार रुपए एक साथ उनके बैंक खाते में भेजी जाएगी.
Bihar Election : लालू परिवार में फिर भिड़ंत! तेजप्रताप ने तेजस्वी को कहा बच्चा, दी तंजभरी चेतावनी!
तेजस्वी यादव ने कहा कि “हमने वादा किया था कि माई बहिन योजना के तहत हर महीने 2,500 रुपए महिलाओं को दिए जाएंगे. हमारी सरकार बनने के बाद 14 जनवरी को महिलाएं एक साल का पूरा 30 हजार रुपए एक साथ प्राप्त करेंगी, ताकि उन्हें वास्तविक आर्थिक लाभ मिल सके.”
Bihar Election : नीतीश के बिना पटना में PM मोदी का रोड शो, फूलों की बारिश और आरती से हुआ स्वागत!
उन्होंने आगे कहा कि बिहार में महिलाएं अब आत्मनिर्भर बनना चाहती हैं, इसलिए राजद सरकार न केवल उन्हें आर्थिक मदद देगी बल्कि उन्हें सम्मान और रोजगार के अवसर भी दिलाएगी. इसी के तहत तेजस्वी यादव ने जीविका दीदी कम्युनिटी मोबिलाइजर को स्थायी करने की घोषणा की. उन्होंने बताया कि अब इन महिलाओं को हर महीने 2,000 रुपए का मानदेय दिया जाएगा.
Bihar Election : नालंदा में गरजे तेजस्वी— बोले, उम्र कच्ची है… पर ज़ुबान पक्की!
तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी पार्टी की प्राथमिकता महिलाओं को मजबूत बनाना है. उन्होंने कहा कि “जब घर की महिलाएं मजबूत होंगी, तभी बिहार का भविष्य मजबूत होगा.”
Bihar Election : दफ्तरी ग्रुप पर फिर आयकर का शिकंजा — 72 घंटे की सर्च में करोड़ों के गहने जब्त!
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह घोषणा बिहार की महिला मतदाताओं को साधने की बड़ी कोशिश है. तेजस्वी यादव की इस योजना से बिहार की राजनीति में महिला सशक्तिकरण को लेकर नई बहस शुरू हो गई है.


























