बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन तेजस्वी यादव पूरी रफ्तार में हैं. महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार रविवार को एक दिन में 16 जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वे जहानाबाद, कैमूर, औरंगाबाद और रोहतास जिलों में गठबंधन प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगेंगे.
Bihar Election : लड्डू से तौला, रथ पर बैठाया… बेतिया में जन सुराज प्रत्याशी बना जनता का हीरो!
तेजस्वी का दिन पटना से विक्रमगंज (रोहतास) से शुरू होगा. इसके बाद वे दिनारा, रामगढ़, मोहनिया, भभुआ, सासाराम, नोखा, डेहरी, नवीनगर, कुटुम्बा, रफीगंज, ओबरा, गोह, अरवल, कुर्था और घोसी (जहानाबाद) तक पहुंचेंगे. यह अभियान शाम तक चलेगा.
Bihar Election : प्लास्टिक ने रोक ली उड़ान, चिराग बोले— बिहार का सिस्टम भी कुछ ऐसा ही है!
घोसी में होगा बड़ा समापन शो
जहानाबाद जिले के घोसी विधानसभा क्षेत्र के गोडसर मैदान में उनकी अंतिम जनसभा होगी. यहां वे भाकपा (माले) प्रत्याशी रामबली सिंह यादव के पक्ष में वोट मांगेंगे. सभा को लेकर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. विभिन्न गांवों में माइक प्रचार और वाहनों से जनसंपर्क चलाया जा रहा है ताकि भीड़ अधिक से अधिक जुटाई जा सके.
Bihar Election : CCTV पर कागज, होटल में मुलाकात… आखिर गृहमंत्री छिप क्या रहे हैं?
राजद कार्यकर्ताओं का कहना है कि तेजस्वी यादव के आगमन से क्षेत्र में महागठबंधन का माहौल और मजबूत होगा. लगातार जिलों के दौरे पर निकले तेजस्वी युवाओं, किसानों और रोजगार के मुद्दे को केंद्र में रखकर जनता से समर्थन मांग रहे हैं.

























