Advertisement

Bihar Election : तेजप्रताप यादव बोले – एग्जिट पोल नहीं, जनता का पोल खुलने वाला है!

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के एग्जिट पोल के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है. जहां एक ओर एनडीए के नेता एग्जिट पोल को अपनी जीत का संकेत मान रहे हैं, वहीं दूसरी ओर महागठबंधन के नेता इसे सिरे से खारिज कर रहे हैं. इसी बीच जनशक्ति जनता दल के प्रमुख और महुआ सीट से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने भी एग्जिट पोल को लेकर बड़ा बयान दिया है.

Bihar Election : 14 नवंबर को तय होगा बिहार का भविष्य — एनडीए या महागठबंधन? दोनों खेमों में जीत के दावे!

तेज प्रताप यादव ने कहा, “मैं एग्जिट पोल पर विश्वास नहीं करता. ये सब आंकड़े सिर्फ दिखाने के लिए होते हैं. असली जनादेश 14 नवंबर को जनता बताएगी.” उन्होंने आगे कहा, “हम नहीं कह सकते कि 14 नवंबर को क्या होगा, लेकिन इतना तय है कि जनता ने बदलाव के लिए वोट किया है. देखते हैं क्या होता है.”

Bihar Election : मांझी बोले- सिक्सर में छह गोली होती हैं, बिहार में जंगलराज की वापसी नहीं होने देंगे!

तेज प्रताप ने अपने बयान में यह भी जोड़ा कि वे अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं. उन्होंने कहा, “मैं महुआ सीट जीत रहा हूं. हम जश्न की तैयारी नहीं कर रहे, हम जनता के लिए काम की तैयारी कर रहे हैं. जनता ने हमें आशीर्वाद दिया है और इसका परिणाम आने वाले दिनों में दिखेगा.”

Bihar Election : वोटिंग खत्म, नीतीश कुमार पहुंचे मंदिर लेकिन नहीं खाया प्रसाद; मजार और गुरुद्वारे में भी की अरदास!

तेज प्रताप यादव का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब एग्जिट पोल में एनडीए को स्पष्ट बढ़त मिलती दिखाई दे रही है. हालांकि महागठबंधन लगातार यह दावा कर रहा है कि बिहार की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है और इस बार सत्ता परिवर्तन निश्चित है.

Bihar Election : नवादा वारसलीगंज चुनाव में मारपीट और गाड़ी क्षतिग्रस्त! पुलिस ने 6 को हिरासत में लिया, जानिए पूरी घटना!

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि तेज प्रताप का यह बयान उनके आत्मविश्वास को दर्शाता है, लेकिन एग्जिट पोल के उलट अगर नतीजे आते हैं, तो यह बिहार की राजनीति में बड़ा बदलाव साबित हो सकता है.

Bihar : दुलारचंद हत्याकांड: CID ने 3 घंटे चलाया सर्च ऑपरेशन, बुलेट का खोखा नहीं मिला!

अब सभी की निगाहें 14 नवंबर पर टिकी हैं, जब यह साफ होगा कि बिहार की जनता ने एनडीए के विकास मॉडल पर भरोसा जताया है या महागठबंधन के “परिवर्तन” के वादे पर.