Advertisement

Bihar Election : दादी की तस्वीर संग तेज प्रताप का इमोशनल नॉमिनेशन!

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नामांकन प्रक्रिया के बीच गुरुवार को महुआ में उस वक्त माहौल चुनावी जोश में डूब गया जब लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने हजारों समर्थकों के साथ रोड शो करते हुए जनशक्ति जनता दल के प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया.

Bihar Election : बीजेपी ने जारी की दूसरी सूची, मैथिली ठाकुर को अलीनगर से टिकट!

हाथ में अपनी दादी स्वर्गीय सावरी देवी की तस्वीर लिए तेज प्रताप जब महुआ अनुमंडल कार्यालय पहुंचे, तो समर्थकों ने “जय तेज प्रताप” और “लालू यादव ज़िंदाबाद” के नारे से माहौल गुंजा दिया. पूरे इलाके में जैसे उत्सव सा माहौल बन गया था.

Bihar Election : पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने RLJP के केंद्रीय संसदीय बोर्ड से दिया इस्तीफा!

तेज प्रताप ने मीडिया से बातचीत में कहा कि “मैं अपने पहले घर महुआ लौट आया हूं. यहां की जनता ने मुझे प्यार और सम्मान दिया है, अब सेवा का मौका फिर मांगा है.” उन्होंने कहा कि राजनीति में सत्य और धर्म की जीत होती है, और महुआ में एक बार फिर जनता सच्चाई के साथ खड़ी होगी.

Bihar Election : बरबीघा में नया जोश, नया नेता — त्रिशूलधारी सिंह का धमाकेदार कमबैक!

गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव ने 2015 में महुआ सीट से पहली बार विधायक बनकर राजनीति की शुरुआत की थी, जबकि 2020 में उन्होंने समस्तीपुर के हसनपुर से जीत दर्ज की थी. लेकिन इस बार पारिवारिक और पार्टी विवादों के बाद वे अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं.

Bihar Election : पटना एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं की हुई पिटाई, कार्यकर्ताओं का आरोप — 5 करोड़ में बिका टिकट!

महुआ सीट इस बार सबसे हॉट सीट बन गई है. यहां तेज प्रताप के सामने राजद विधायक मुकेश रौशन, जदयू की बागी नेता आस्मां प्रवीण, और एआईएमआईएम उम्मीदवार बच्चा राय जैसे दिग्गज मैदान में हैं. ऐसे में मुकाबला बेहद दिलचस्प और त्रिकोणीय नहीं बल्कि बहुकोणीय होने जा रहा है.

रिशव कुमार, वैशाली.