Advertisement

Sheohar : ग्रामीण डॉक्टर की बेरहमी से हत्या—30 बार चाकू से गोदा!

शिवहर: गुरुवार की रात इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब स्थानीय ग्रामीण चिकित्सक डॉ. विजय कुमार उर्फ योगेन्द्र साह (50) की बेरहमी से हत्या कर दी गई. घटना के बाद इलाके में डर और मातम का माहौल फैल गया.

Samastipur : रात का सन्नाटा, और अचानक गोलियों की गूंज… समस्तीपुर में पंचायत मुखिया की मौत!

जानकारी के अनुसार, डॉ. विजय कुमार महदेवा से मरीजों का इलाज कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान खोर्ठा बाजार और बेलहिया के बीच अज्ञात अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया. मृतक को लगभग 30 बार चाकू से गोदा गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. हमलावरों ने उनकी साइकिल तोड़कर शव बांध के नीचे फेंक दिया.

Bihar : डेढ़ लाख रुपये और दिल तोड़े गए… देखिए कैसे फरार हुई नवविवाहिता!

मृतक बेलहिया वार्ड संख्या 08 निवासी स्व. सोनेलाल साह के पुत्र थे. वे लंबे समय से ग्रामीण क्षेत्र में चिकित्सक के रूप में सेवा दे रहे थे और पैसों के लेन-देन का भी काम करते थे. उन्होंने पीछे पत्नी अनीता देवी और चार पुत्र छोड़ दिए हैं. घटना के बाद परिजन गहरे सदमे में हैं. पत्नी अनीता देवी ने कहा,”वे रात 10 बजे इलाज करने महदेवा गए थे. लौटते वक्त अपराधियों ने मेरी पूरी दुनिया उजाड़ दी.”

Munger : तीन महीने की जंग के बाद हार गया वीर जवान, ग्रामीणों और पुलिस ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि!

सूचना मिलने पर तरियानी छपरा थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि रात 2 बजे शव बरामद हुआ और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने जांच तेज कर दी है और आश्वस्त किया कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

Jamui : फिरौती का खेल फेल! 3 अपहरणकर्ता को पुलिस ने किया गिरफ्तार!

इस जघन्य वारदात से पूरे इलाके में आक्रोश और भय का माहौल है. लोग पूछ रहे हैं कि डॉक्टर की हत्या के पीछे कौन-सी साजिश हो सकती है. पुलिस हर पहलू से मामले की छानबीन कर रही है.

रिपोर्ट: अजीत गुप्ता, शिवहर.