Advertisement

Bihar : सुपौल में सड़क पर मौत से जंग: एंबुलेंस में तड़पता रहा मरीज… जाम में थमी ज़िंदगी की सांसें!

सुपौल में सोमवार की दोपहर आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, जब बाईपास मेला रोड पर घंटों तक भीषण जाम लगा रहा. करीब दोपहर 2 बजे शुरू हुआ यह जाम शाम तक बना रहा, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान एक एंबुलेंस भी जाम में फंस गई, जिसमें गंभीर हालत में एक मरीज दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (DMCH) ले जाया जा रहा था.

Bihar Election : माले ने बांटे सिंबल, कांग्रेस अब भी उलझी मीटिंग में…दीघा से एक्टर सुशांत सिंह की बहन दिव्या गौतम को टिकट!

एंबुलेंस चालक के मुताबिक, मरीज की स्थिति नाजुक थी और उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाना जरूरी था, लेकिन सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार के कारण करीब एक घंटे तक एंबुलेंस फंसी रही. मरीज दर्द से तड़पता रहा और चालक लगातार सायरन बजाकर राह निकालने की कोशिश करता रहा, लेकिन भीड़ और वाहनों के कारण कोई रास्ता नहीं बन सका.

Bihar : एक तरफ बिखरे पड़े शव… दूसरी तरफ भागते यात्री — छपरा में दहला देने वाला सोमवार!

जाम के कारण स्कूली बच्चों और आम यात्रियों को भी काफी दिक्कत हुई. कई स्कूल वैन और बसें फंसी रहीं. बच्चों के अभिभावक स्कूल के बाहर अपने बच्चों को लेने के लिए घंटों इंतजार करते रहे. गर्मी और भूख से परेशान बच्चे वाहन के अंदर ही बेचैन होकर बैठे रहे.

Bihar Election : तेजप्रताप बनाम तेजस्वी — बिहार की राजनीति में अब असली महाभारत शुरू!

स्थानीय लोगों ने बताया कि सुपौल में यह कोई नई समस्या नहीं है. आए दिन ट्रैफिक जाम लगना आम बात हो गई है. प्रशासनिक लापरवाही और ट्रैफिक व्यवस्था की कमी से लोग परेशान हैं. लोगों का कहना है कि जाम के समय ट्रैफिक पुलिस की कोई सक्रियता नहीं दिखती.

Bihar Election : तेजस्वी पर 9वीं फेल का तंज कसने वाले PK ने खुद 5वीं पास को दे दिया टिकट!

काफी मशक्कत और स्थानीय युवाओं की मदद से जब जाम को हटाया गया, तब जाकर राहत की सांस ली गई. लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न बने.

अख्तरुल इस्लाम, सुपौल.