Advertisement

Bihar Election : निर्दलीय से जदयू प्रत्याशी बने सुमित सिंह बोले — विरासत नहीं, पहचान खुद बनाई है!

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच जदयू नेता और मंत्री सुमित कुमार सिंह को इस बार पहली बार पार्टी का सिंबल मिला है. सिंबल मिलने के बाद बुधवार की रात वे जमुई पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. समर्थकों ने फूल-मालाओं से उनका अभिनंदन किया और “नीतीश कुमार ज़िंदाबाद” के नारे लगाए.

Bihar Election : दादी की तस्वीर संग तेज प्रताप का इमोशनल नॉमिनेशन!

मीडिया से बातचीत में सुमित कुमार सिंह ने कहा, मैं बिहार और जमुई जिले की चकाई की जनता को प्रणाम करता हूं. जब 2020 में मैंने निर्दलीय चुनाव जीता था, तब भी नीतीश कुमार जी का मुझ पर भरोसा था. आज जदयू का सिंबल मिलना उसी विश्वास का परिणाम है. उन्होंने बताया कि वे 18 अक्टूबर को नामांकन करने जा रहे हैं और चकाई की जनता को इसमें शामिल होने का आमंत्रण दिया.

Bihar Election : बीजेपी ने जारी की दूसरी सूची, मैथिली ठाकुर को अलीनगर से टिकट!

उन्होंने आत्मविश्वास से कहा कि इस बार जीत प्रचंड होगी, हमारी सरकार बनेगी और नीतीश कुमार 2025 में फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे. जदयू इस बार 225 सीटें जीतेगी. सुमित सिंह ने कहा कि यह उनका पहला अनुभव है जब उन्हें किसी पार्टी का सिंबल मिला है. अब तक निर्दलीय लड़ता रहा हूं, लेकिन यह भरोसे का सम्मान है. पूजा के दौरान ही राष्ट्रीय अध्यक्ष का फोन आया कि आप चुनाव की तैयारी करें.

Bihar Election : पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने RLJP के केंद्रीय संसदीय बोर्ड से दिया इस्तीफा!

अपने पिता स्वर्गीय नरेंद्र सिंह को याद करते हुए उन्होंने भावुक होकर कहा, मैं कोई सुपरस्टार का बेटा नहीं हूं. मैं नरेंद्र सिंह का बेटा और श्रीकृष्ण बाबू का पौत्र हूं, यही मेरी पहचान है. अगर विरासत ही सब कुछ होती तो राहुल गांधी अब तक प्रधानमंत्री बन चुके होते. पहचान मैंने खुद बनाई है.

A आलम, जमुई.