सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र में इस बार चुनावी जंग दिलचस्प होती जा रही है. भारतीय चेतना पार्टी के उम्मीदवार विपिन कुमार सिंह लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. वे गांव-गांव, मोहल्ला-मोहल्ला जाकर लोगों से मिल रहे हैं और अपनी पार्टी के “खटिया छाप” चुनाव चिन्ह पर वोट देने की अपील कर रहे हैं.
Bihar Election : नालंदा में गरजे तेजस्वी— बोले, उम्र कच्ची है… पर ज़ुबान पक्की!
जनसंपर्क के दौरान उमड़ रही भारी भीड़ से यह साफ संकेत मिल रहा है कि जनता का रुझान विपिन सिंह के पक्ष में लगातार बढ़ रहा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि “सभी लोग वन साइड मेरे पक्ष में हैं. सुल्तानगंज की जनता अब बदलाव चाहती है और अच्छे उम्मीदवार को चुनने का मन बना चुकी है.”
उन्होंने लोगों से कहा कि इस बार जनता ऐसे प्रतिनिधि को विधानसभा भेजे जो उनके बीच रहे, उनकी समस्याओं को समझे और विकास की ठोस योजना पर काम करे. विपिन कुमार सिंह ने कहा कि उनका उद्देश्य राजनीति नहीं, बल्कि समाज सेवा है. उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को अपनी प्राथमिकता बताया.
Bihar Election : आधी रात सलाखों के पीछे पहुंचे बाहुबली अनंत सिंह…दुलारचंद हत्याकांड में बड़ा एक्शन!
विपिन सिंह ने कहा कि वर्षों से सुल्तानगंज के विकास की बातें केवल भाषणों तक सीमित रह गई हैं. अब वक्त है कि जनता ऐसे व्यक्ति को मौका दे जो वादे नहीं, काम करे. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे आगे आएं और अपने भविष्य के लिए सही निर्णय लें.
सभा में उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा—“इस बार सुल्तानगंज की जनता इतिहास रचने जा रही है. बस एक मौका दीजिए, मैं क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाऊंगा.”
Bihar Election : तेजप्रताप यादव ने पीएम मोदी से मांगी सुरक्षा — बोले, ‘मेरी जान को खतरा है!
उन्होंने अंत में जनता से आग्रह किया कि वे खटिया छाप पर बटन दबाकर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएं ताकि सुल्तानगंज की आवाज विधानसभा में बुलंद हो सके.


























