पूर्वी चंपारण जिले में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए नामांकन पत्रों की जांच (स्क्रूटनी) के बाद 40 प्रत्याशियों के नॉमिनेशन रद्द हो गए हैं. सबसे बड़ा झटका महागठबंधन को सुगौली सीट से लगा है, जहां वीआईपी प्रत्याशी ई. शशिभूषण सिंह का नामांकन अपूर्ण शपथ पत्र के कारण रद्द कर दिया गया. सुगौली से कुल पांच उम्मीदवारों के नामांकन रद्द हुए हैं, जिनमें राजद से बगावत कर निर्दलीय मैदान में उतरे ओमप्रकाश सहनी का नामांकन भी शामिल है.
Bihar Election : वारंट, कुर्की और गिरफ्तारी… नालंदा में पुलिस ने साफ किया चुनावी मैदान!
पूर्वी चंपारण जिले के 12 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 140 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. इनमें से 100 उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए हैं, जबकि 40 रद्द कर दिए गए. चिरैया विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 10 नामांकन रद्द हुए, जबकि पिपरा, कल्याणपुर और गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्रों में सभी नामांकन स्वीकृत हो गए. सबसे अधिक आम आदमी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के चार-चार उम्मीदवारों का नामांकन रद्द हुआ है.
Bihar Election : निर्दलीय प्रत्याशी के पास ₹1.85 करोड़ के ब्लैंक चेक, चुनावी खेल का पर्दाफाश?
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के तीन, AIMIM और जनशक्ति जनतादल के एक-एक उम्मीदवारों का नामांकन भी खारिज कर दिया गया है. अन्य 28 निर्दलीय प्रत्याशी भी स्क्रूटनी में बाहर हो गए. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में स्क्रूटनी के बाद शेष प्रत्याशियों को प्रतीक आवंटन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.






















