Advertisement

Bihar Election : एनडीए ने डेहरी को उद्योग नहीं, उपेक्षा दी — सुधाकर सिंह का मोदी सरकार पर सीधा वार!

बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, राजनीतिक तापमान बढ़ता जा रहा है. रोहतास जिले के डेहरी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए राजद सांसद सुधाकर सिंह ने एनडीए पर तीखा हमला बोला.

Bihar Election : 66 साल के मंत्री अब भगवान का नाम जपें, इमरान प्रतापगढ़ी का चुनावी तंज!

उन्होंने कहा कि जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे, तब डेहरी-डालमियानगर की रोहतास इंडस्ट्रीज भूमि पर थर्ड कॉरिडोर कंटेनर कपलर कारखाना खोलने की योजना बनी थी, जिसे एनडीए सरकार ने रद्द कर दिया.

Bihar Election : तेजस्वी का बड़ा एलान, वक्फ बिल फेंकेंगे, पंचायत भत्ता डबल और पेंशन!

सुधाकर सिंह ने कहा कि 2014 से अब तक मोदी सरकार डेहरी में एक भी उद्योग नहीं लगा पाई, जिससे यह इलाका औद्योगिक रूप से पिछड़ा रह गया है.

Bihar Election : सांसद संजय जायसवाल से मांगी 10 करोड़ की रंगदारी, बेटे को जान से मारने की धमकी!

उन्होंने दावा किया कि शाहाबाद की जनता महागठबंधन के साथ है और इस बार रोहतास जिले की सातों विधानसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत तय है.

मिथलेश कुमार, रोहतास.